दाऊद इब्राहिम मरा तो पाकिस्तान भी जीते जी मर जाएगा, क्यों जानकर हो जाएंगे हैरान!

ADVERTISEMENT

दाऊद इब्राहिम मरा तो पाकिस्तान भी जीते जी मर जाएगा, क्यों जानकर हो जाएंगे हैरान!
पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने जो सवाल उठाया उससे पाकिस्तान थर्राया
social share
google news

Dawood Ibrahim Death : जरा गौर कीजिए, अभी तक जिस दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर को हम अफवाह मान रहे हैं, कहीं सचमुच ऐसा हो जाए। और अंडरवर्ल्ड का ये सरगना सचमुच कराची के किसी अस्पताल में दम तोड़ दे, उस वक़्त पाकिस्तान की क्या हालत होगी? कभी इस बारे में गौर किया है? असल में ये सवाल खुद पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने ही उठा दिया, और पाकिस्तान के हुक्मरानों को एक तरह से वो आइना दिखाया जिसे वो देखना ही नहीं चाहते। 

दाऊद को जहर देने की खबर से अब पाकिस्तान में खलबली

पाकिस्तान के लिए वो इधर कुआं उधर खाई

पाकिस्तान के लिए वो इधर कुआं उधर खाई वाली हालत होगी, न तो ये खबर हजम करते बनेगी और न ही इस खबर को उगलते ही बनेगा। क्योंकि उस हालत में पाकिस्तान की इस कदर इंटरनेशनल बेइज्जती होगी जिसका कोई हिसाब नहीं। बल्कि इंटरनेशनल बेइज्जती के साथ साथ उसकी बची खुची साख भी लुट जाएगी, और तब शायद दुनिया में कोई भी उस पर और उसके किसी भी कही बात पर कोई भरोसा करने को तैयार होगा। 

पाकिस्तान पर दबाव बना रखा

पाकिस्तान के मौजूदा सूरते हाल और उसकी माली हालत दुनिया में किसी से छुपी हुई नहीं है। वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ तक ने पाकिस्तान पर दबाव बना रखा है। दुनिया भर से कर्ज लेकर पाकिस्तान करीब करीब गले तक डूब चुका है। अब तो हाथ पैर मारने तक की गुंजाइश नहीं बची है। पाकिस्तान पर पहले से ही आतंकियों और मोस्टवॉन्टेड लोगों को पनाह देने की तोहमतें अक्सर लगती ही रहती है, जिन्हें वो अपनी इज्जत दांव पर लगाकर इनकार करके जैसे तैसे काम चला लेता है। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान को लेने के देने पड़ जाएंगे

हालात तो ये हैं कि आज भी पाकिस्तान या किसी भी पाकिस्तानी नागरिक की कही किसी भी बात पर कोई बड़ी ही मुश्किल से भरोसा कर पाता है। अव्वल तो भरोसा करता ही नहीं है। अगर कर भी ले तो वेहद कमजोर जमीन पर उसकी बात आकर ठहरती है। ऐसे में अगर भारत का मोस्टवॉन्टेड दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में मर गया तो पाकिस्तान को लेने के देने पड़ जाएंगे। क्योंकि उस सूरत में भारत की बात सच्ची और पाकिस्तान झूठा साबित हो जाएगा। क्योंकि बीते 30 सालों से पाकिस्तान इस बात से मुसलसल इनकार करता चला आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है। 

दाऊद की मौत को पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं कर पाएगा

पत्रकार आरजू काजमी का सवाल

पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि मुमकिन है कि दुनिया भर में अपनी छवि सुधारने की गरज से पाकिस्तान भारत के मोस्टवॉन्टेड और अब बोझ बनते जा रहे दाऊद इब्राहिम को शायद एलिमिनेट यानी मरवा भी दे। इसी गरज में शायद ये खबर भी अफवाह की शक्ल में उड़ाई गई है। लेकिन ये पाकिस्तान के लिए एक घातक कदम होगा क्योंकि उस सूरत में उसे मानना भी पड़ेगा कि दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में ही पनाह देकर रखा गया था। 

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में टार्गेट किलिंग हुई 

आरजू काजमी ने ये भी कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान में तेजी से टार्गेट किलिंग हुई हैं। और उसमें ज़्यादातर वो लोग मारे गए जिनका वास्ता या तो आतंकी संगठनों से था या जिन्हें हिन्दुस्तानी कानून ढूंढ़ रहा था। इसी बीच पाकिस्तान के भीतर से ये आवाजें भी उठने लगी हैं कि आखिर उन लोगों का खात्मा कब होगा जो नई नस्लों को तबाह और बर्बाद कर रहे और आतंकी संगठन चला रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

चीन की नसीहत

आरजू काजमी के मुताबिक दुनिया भर के लोग तो पाकिस्तान को भला बुरा कहकर उसे नसीहत करते ही रहते हैं। लेकिन अब तो उसका सबसे सगा या यूं कहें कि दुनिया के सामने हमेशा पाकिस्तान का साथ देने वाला चीन भी यही कहने लगा है कि ऐसे लोगों का पाकिस्तान में कोई काम नहीं है। ऐसे में मुमकिन है कि पाकिस्तान किसी भी सूरत में दाऊद इब्राहिम जैसे तमाम लोगों से पीछा छुड़ाना चाहता हो। लेकिन वो कैसे हो सकता है, ये बात काबिले गौर है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜