Umesh Pal Singh: शाइस्ता परवीन के साथ रहने वाली दो महिलाएं रडार पर!

ADVERTISEMENT

 Umesh Pal Singh: शाइस्ता परवीन के साथ रहने वाली दो महिलाएं रडार पर!
शाइस्ता परवीन के साथ रहने वाली दो महिलाएं रडार पर!
social share
google news

Umesh Pal Singh: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल तीन टीमें शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। शाइस्ता के चुनाव के दौरान हमेशा उसके साथ रहने वाली 2 महिलाएं भी पुलिस के रडार पर है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी कैश अहमद और राकेश उर्फ लाला अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के सबसे पुराने ड्राइवर और नौकर थे। कैश अहमद और राकेश से पूछताछ के बाद पुलिस को शाइस्ता के बारे में अहम जानकारियां हाथ लगी है।

उधर, पुलिस ने इस सिलसिले में पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वालों को हिरासत में लिया था। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया व्यक्ति अतीक अहमद के चकिया इलाके का ही रहने वाला है। जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी अतीक के परिवार के काफी क्लोज है।

इससे पहले पुलिस ने क्रेटा कार के मालिक रुखसार को गिरफ्तार किया था। उसके बहराइच में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिसके बाद रुखसार अहमद को पुलिस ने पकड़ा लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुखसार प्रयागराज के करेली में ट्रेवल एजेंसी का संचालक है। घटना के बाद से रुखसार परिवार के साथ फरार हो गया था। जांच में ये बात सामने आई है कि Eat on बिरियानी के मालिक नफीस अहमद ने करेली के रहने वाले रुखसार अहमद को ये कार ट्रांसफर कर दी थी। कार मालिक रुखसार अहमद ने बताया था कि वो नफीस अहमद का करीबी रिश्तेदार है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜