Umesh Pal Singh: उमेश पाल हत्याकांड की जांच दो देशों समेत सात राज्यों तक फैली!
Umesh Pal Singh: यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली पुलिस से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है।
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Umesh Pal Singh: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी कहां, इस बात का पता अभी तक नहीं चला है। इस घटना को एक महीना बीत गया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं। अब यूपी पुलिस ने देश के सात राज्यों की पुलिस से मदद मांगी है। उन्होंने सभी राज्यों की पुलिस से उमेश पाल केस से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की है।
जिन राज्यों और यूटी से मदद मांगी है, वो है महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली। यूपी पुलिस को आशंका है कि शूटर इन्हीं राज्यों में छिपे हैं और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं और वे बातचीत के लिए व्हाट्सएप कॉल का सहारा ले रहे हैं। गुजरात में असद और गुड्डू मुस्लिम के बिहार में होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि एजेंसियों के मुखबिर, दो देशों और सात राज्यों में फैल चुके हैं।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: उधर, प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इससे पहले एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी गुड्डू राइफल को कौशांबी से हिरासत में लिया था। हत्याकांड के बाद से तीन संदिग्ध लोग इसके यहां ठहरे हुए थे। गौरतलब है कि गुड्डू राइफल माफिया अतीक अहमद का करीबी है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। इसका अतीक के यहां भी आना-जाना था।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है। पुलिस ने नेपाल में असद और शूटरों को पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा बांदा से शूटर गुड्डू मुस्लिम के करीबी 50 हजार के इनामी वहीद को गिरफ्तार किया था। अब तक इस केस में दो एनकाउंटर हो चुके हैं। कई गिरफ्तारियां हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT