Umesh Pal Singh: अतीक और अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में पेशी आज

ADVERTISEMENT

Umesh Pal Singh: अतीक और अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में पेशी आज
Umesh Pal Singh Case
social share
google news

Umesh Pal Singh: उमेशपाल हत्याकांड में आज अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी है। उसे पुलिस टीम प्रयागराज लेकर पहुंच चुकी है। प्रयागराज के नैनी जेल में अतीक को कैद कर रखा है। अतीक कल शाम करीब छह बजे प्रयागराज पहुंचा जबकि अशरफ शाम करीब साढ़े सात बजे नैनी जैन पहुंचा। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेश किया जाएगा। यूपी पुलिस कोर्ट से दोनों को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी ताकि रिमांड पर पूछताछ कर उमेशपाल मर्डर के गुनहगारों को सजा दिलाई जा सके।

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की उसी के घर के बाहर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अगले ही दिन 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटेों और 11 अन्य  लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले अतीक ने कहा, 'अब मेरी माफियागिरी खत्म हो चुकी है।

जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए है। पुलिस ने अशरफ की पत्नी को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीम को अहम जानकारी मिली थी। बरेली जेल में बंद अशरफ और शूटर मोहम्मद गुलाम नहीं चाहते थे असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो। 

ADVERTISEMENT

अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उसने गोली चलाई। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक़ अहमद ने कहा कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था। असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜