Umesh Pal Singh : फिर अतीक अहमद की पेशी, लाया जा रहा है साबरमती जेल से!

ADVERTISEMENT

Umesh Pal Singh : फिर अतीक अहमद की पेशी, लाया जा रहा है साबरमती जेल से!
Umesh Pal Singh: Atiq Ahmed's appearance again, being brought from Sabarmati Jail!
social share
google news

Umesh Pal Singh : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को दोबारा पेशी के लिए लाया जा रहा है। 16 दिनों के अंदर उसे दूसरी बार लाया जा रहा है। अतीक को प्रयागराज लाया जाएगा। थोडी देर में उसे यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर चलेगी।

उधर,  उमेश पाल हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीम को अहम जानकारी मिली है। बरेली जेल में बंद अशरफ और शूटर मोहम्मद गुलाम नहीं चाहते थे असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो। अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उसने गोली चलाई। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक़ अहमद ने कहा कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया।

सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था। असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। सूत्रों के मुताबिक अतीक़ ने  कहा कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गयी थी।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜