बमबाज के सौतेले बेटे को बमों के साथ किया गिरफ्तार, अब पुलिस को मिलेगा गुड्डू मुस्लिम का असली पता, 117 दिनों से चल रहा फरार

ADVERTISEMENT

बमबाज के सौतेले बेटे को बमों के साथ किया गिरफ्तार, अब पुलिस को मिलेगा गुड्डू मुस्लिम का असली पता, 1...
117 दिनों से फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का नया पैंतरा
social share
google news

Most Wanted Guddu Muslim: 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुए शूटआउट में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस जिस शूटर की तलाश में पूरे हिन्दुस्तान की जमीन नापती घूम रही है, उसका कहीं भी अता पता नहीं मिल सका, मगर उसका सौतेला बेटा जरूर अब यूपी पुलिस की एसटीएप के हाथ लग गया है। 

गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा आबिद अरेस्ट कर लिया गया

बमबाज गुड्डू का सौतेला बेटा आबिद अरेस्ट

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद के सबसे करीबी और वफादार शूटरों में से एक गुड्डू बमबाज के सौतेले बेटे आबित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद  इलाके की घनश्याम कॉलोनी से आबिद को गिरफ्तार किया है। असल में आबिद चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है। लेकिन गुड्डू पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ ही रह रहा था। 

117 दिनों से फरार चल रहा गुड्डू मुस्लिम

यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है। इस बीच गुड्डू की तलाश में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक और ओडिशा तक की खाक छान ली मगर उसे कहीं भी गुड्डू मुस्लिम नहीं मिला। अलबत्ता एक दो जगह पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के पैरों के निशान जरूर मिले। मगर अब भी करीब 117 दिनों के बाद भी पुलिस की तलाश खत्म नहीं हुई है। मगर पुलिस ने उमेश हत्याकांड के 115वें दिन गुड्डू के सौतेले लड़के को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि आबिद के पास से पुलिस को छह बम भी मिले हैं। 

ADVERTISEMENT

गुड्डू ने खुलवाई थी आबिद को दुकान

पुलिस काफी दिनों से आबिद पर नज़र रखे हुए थी। गुड्डू ने ही चकिया चौराहे पर आबिद की चिकन मटन की शॉप खुलवाई थी। लेकिन 24 फरवरी के बाद से ये दुकान बंद चल रही थी। इसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को अवैध घोषित करके इसके ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया था। 

चांदनी का बेटा है आबिद

चांदनी भी है फरार

बावजूद इसके दुकान फिर भी नहीं खुली। तब विकास प्राधिकरण ने इस दुकान को दोबारा सील कर दिया। ये बात गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस को न तो गुड्डू मुस्लिम मिला और न ही उसके हाथ चांदनी ही लगी। वो भी तभी से फरार बताई जा रही है। 

ADVERTISEMENT

पुलिस को मिले गुड्डू के सीसीटीवी फुटेज

गुड्डू को पकड़ने को लिए दर दर की धूल फांक रही यूपी की पुलिस ने अभी तक गुड्डू मुस्लिम की कुछ सीसीटीवी फुटेज जरूर बरामद की हैं जिनमें वो नज़र आया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम कुछ दिनों के लिए मेरठ चला गया था वहां वो अतीक की बहन और बहनोई अखलाक के घर पर छुप गया था। सीसीटीवी फुटेज में वो अखलाख के घर जाता दिखाई दे रहा है और उसके हाथ में एक बैग भी है। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने अखलाक से पैसे लेकर उसे अतीक के तीसरे बेटे असद तक पहुँचाए थे। उस दौरान अतीक का बेटा असद दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कहीं छुपा हुआ था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜