कहां है शाइस्ता? पता नहीं, लेकिन देश से नहीं भाग सकेगी, जारी हुआ LOC
Umesh Pal Case: प्रयागराज पुलिस ने तीन आरोपियों शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Case: प्रयागराज पुलिस ने तीन आरोपियों शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम और गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है। ये नोटिस 1 साल के लिए जारी किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि आरोपी देश छोड़कर न भाग न सके। सभी एयरपोर्ट्स को अलर्ट कर दिया गया है।
अभी तक आरोपी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत कई आरोपी फरार है। जांच में ये बात सामने आई है कि उमेश पाल की हत्या में अतीक के परिवार के कई और लोग शामिल थे।
Umesh Pal Murder Case: उमेश हत्याकांड को मारने के लिए चार बार प्लान बनाना पड़ा। चौथी बार प्लान सफल हुआ। दरअसल, तफ्तीश में ये पता चला है कि शूटरों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्लान तैयार किए थे। मकसद एक था वो था उमेश पाल को हर हाल में मारना।
ADVERTISEMENT
प्लान नंबर-1, के मुताबिक G-20 समिट के दौरान अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी लेकिन कुछ शूटरों ने इसके लिए मना कर दिया।
प्लान नंबर-2, इसके तहत प्रयागराज कोर्ट के बाहर हत्या को अंजाम देना था लेकिन वो फेल हो गया। इसके बाद तीसरा प्लान बनाया गया।
ADVERTISEMENT
प्लान नंबर-3, तीसरे प्लान में प्रयागराज के चौराहे पर हत्या की स्क्रिप्ट लिखी गई लेकिन ये भी फेल हो गया।
ADVERTISEMENT
इसके बाद अतीक खेमे में खलबली मच गई, लेकिन एक बार फिर उमेश पाल की हत्या का प्लान बनाया गया।
प्लान नंबर- 4, इस बार उमेश पाल को उसके घर से कुछ दूरी पर ही हत्या का प्लान बना और 24 फरवरी को अंजाम भी दिया गया।
Atiq Case: एसटीएफ शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है। लखनऊ में भी अतीक और असद के मददगारों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, अब शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की भी तैयारी हो रही है। शाइस्ता पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया था। अब उस इनाम को बढ़ाकर एक लाख करने की कवायद शुरू हो गई है।
ADVERTISEMENT