उमेश पाल की हत्या करने के बाद क्यों गुड्डू मु्स्लिम वापस प्रयागराज आया?
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम वापस प्रयागराज आया था, लेकिन पुलिस को इस बात की कोई खबर नहीं लगी थी।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अहम खुलासा हुआ है। उमेश पाल की हत्या करने के बाद इस मामले का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम वापस प्रयागराज पहुंचा था। वहां से वो शाइस्ता को लेकर दोबारा फरार हो गया था, लेकिन उसकी लोकेशन के बारे में पुलिस को तब पता चला, जब बहुत देर हो चुकी थी।
कहां है गुड्डू और शाइस्ता?
ADVERTISEMENT
पुलिस को बेशक गुड्डू मुस्लिम और अतीक की बीवी शाइस्ता नहीं मिली है, लेकिन ये पता चला है कि हत्याकांड के बाद गुड्डू लग्जरी कार से प्रयागराज से फरार हो गया था। इसके बाद वो झांसी पहुंचा था। कुछ दिन वो झांसी रुका था।
अब सवाल ये है कि वो झांसी में किसके पास रुका था? इसके बाद वापस प्रयागराज पहुंचा। उसने अपनी कार बदल ली थी। वो नई कार में शाइस्ता को लेकर वापस झांसी चला गया था। अब पुलिस ने प्रयागराज से गुड्डू मुस्लिम की कार बरामद कर ली है।
ADVERTISEMENT
बिल्डर ने गिफ्ट की थी कार
ADVERTISEMENT
जांच से साफ हुआ है कि जिस फॉर्च्यूनर कार में शाइस्ता और गुड्डू सवार होकर भागे थे, वो कार अतीक के एक करीबी बिल्डर खालिद जफर ने गिफ्ट की थी।
ADVERTISEMENT