उमेश पाल हत्याकांड : कौन है आरोपी विजय चौधरी, जिसको यूपी पुलिस ने किया ढेर?
Umesh Pal Murder: यूपी पुलिस शायद किसी आरोपी को अब छोड़ने वाली नहीं है। इस सिलसिले में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एक और बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
ADVERTISEMENT
पंकज श्रीवास्तव/संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Umesh Pal Murder: यूपी पुलिस शायद किसी आरोपी को अब छोड़ने वाली नहीं है। इस सिलसिले में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एक और बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आरोपी का नाम विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी है। उस्मान वो ही शख्स था, जिसने सबसे पहले उमेश पाल को गोली मारी थी। उसकी पहचान सीसीटीवी से हुई थी। उसकी तलाश में यूपी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जैसे ही उसकी लोकेशन मिली, पुलिस ने जेवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया। विजय कुमार ने कुछ सालों पहले ही धर्मपरिवर्तन कराया था और उस्मान बन गया था।
पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला गया था। उसे चारों ओर से घेर लिया गया। पुलिस को देखकर उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लग गई। उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद के दोनों बेटों को बाल सुधार गृह भेजा गया है, लेकिन अभी भी इस मामले के कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसमें सबसे बड़ा नाम है असद। असद को लेकर छापेमारी जारी है। असद अतीक अहमद का बेटा है। उधर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और साबिर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि जिन शूटरों ने गोलियां चलाईं, उन्हें क्या लालच दिया गया था। पूरी प्लानिंग क्या था?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT