UMESH PAL MURDER CASE: उमेश पाल हत्याकांड को फाइनेंस कर रहा था अतीक का बहनोई, हुआ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UMESH PAL MURDER CASE: उमेश पाल हत्याकांड को फाइनेंस कर रहा था अतीक का बहनोई, हुआ गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

UMESH PAL MURDER CASE: उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) के प्रयागराज (PRAYAGRAJ) में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ा एक्शन लिया है. एसटीएफ ने हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद (ATIQ AHMED) के बहनोई को मेरठ (MEERUT) से गिरफ्तार किया है. अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बहनोई अखलाक मेरठ के नौचंदी के भवानी नगर में रहता है. अखलाक अहमद (ATIQ BROTHER IN LAW) ने उमेश पाल हत्याकांड (UMESH PAL MURDER CASE) में फाइनेंस किया था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अखलाक से कई बार पहले भी पूछताछ की गई थी और पूछताछ के बाद उसे छोड़ा गया था. प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद अखलाक को एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया. 

अतीक अहमद का बहनोई 

UP NEWS: जानकारी के लिए बता दे कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद को उम्रकेद (ATIQ LIFE IMPRISONMENT) की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक के भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है. कोर्ट ने अपहरण के मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया था. कोर्ट ने 1-1 लाख का जुर्माना लगाया, जबकि को अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोग बरी कर दिए गए. अतीक पर 100 से भी ज्यादा केस दर्ज है, लेकिन पहली बार किसी केस में उसे सजा सुनाई गई है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜