Umesh Pal Murder Case: शूटरों को फरार कराने में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का है पूरा हाथ
Umesh Pal Murder Case: पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी को भी बनाया आरोपी, पुलिस जुटी गिरफ्तारी में.
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल (Umesh Pal) शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है. अतीक (Atiq Ahmad) की बहन आयशा नूरी (Sister Ayesha Noori) को भी आरोपी बनाया गया है. शूटरों को फरार कराने में आयशा नूरी ने अहम भूमिका निभाई है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आयशा को भी आरोपी बनाया है. आयशा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. 5 मार्च को आयशा नूरी के मेरठ स्थित घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम गया था. आयशा नूरी और उसके पति डॉक्टर अखलाक अहमद ने गर्मजोशी से गुड्डू मुस्लिम से मुलाकात भी की थी. गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को फरार होने के लिए आर्थिक तौर पर मदद भी की थी. अगले दिन ही 6 मार्च को आयशा नूरी अपनी बेटी उजनिला नूरी के साथ प्रयागराज पहुंच गई थी.
Umesh Pal Murder Case:आयशा ने अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बेटी उनजिला नूरी के साथ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने भाई अतीक अहमद (Atique Ahmad) और अशरफ को बेकसूर बताया था. अतीक और अशरफ की जान को खतरा भी बताया था. पुलिस के कुछ बड़े अधिकारियों पर एनकाउंटर करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था. आयशा के पति अखलाक की कार लावारिस हालत में कौशांबी में पाई गई थी. 6 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी कार बरामद हुई. पुलिस ने उसे लावारिस में थाने में दाखिल कर दिया है. लापरवाही बरतने पर संदीपन घाट थाना अध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को एसपी कौशांबी ने निलंबित भी किया है.
ADVERTISEMENT