Umesh Pal Murder Case: 'हाय-तौबा न करें, गाड़ी पलट भी सकती है', CM योगी के मंत्री की खुली चेतावनी
Umesh Pal: बीजेपी के महामंत्री और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
ADVERTISEMENT
शिल्पी सेन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Umesh Pal: बीजेपी के महामंत्री और योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। जेपीएस राठौर ने कहा, 'मैं अपराधियों से कहना चाहता हूं कि अगर पकड़े जाएं तो बहुत हाय-तौबा न करें, क्योंकि गाड़ी पलट भी सकती है। मुख्यमंत्री जी ने सदन में ही कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
उमेश पाल हत्याकांड की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस ने सदाकत को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार सदाकत ने खुलासा किया कि साजिश अतीक ने ही रची थी। सदाकत के मुताबिक, अतीक ने ही शूटरों को अपने भाई अशरफ के पास भेजा था। हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने कल एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
ADVERTISEMENT
24 फरवरी को प्रयागराज में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल का सनसनीखेज मर्डर हुआ था।
यूपी एसटीएफ ने बरेली जेल में अशरफ से मिलने वालों का ब्यौरा मांगा है। जेल प्रशासन भी अलग से जांच कर रहा है। पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले सोमवार को उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मार गिराया था। अरबाज घटना के वक्त आरोपियों की कार चला रहा था।
ADVERTISEMENT
सदाकत का कुबूलनामा
इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत को गिरफ्तार किया था। सदाकत के हॉस्टल रूम में ही बाकी शूटरों की मीटिंग हुई थी। पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। यानी सदाकत ने इस बात की पुष्टि की थी कि हत्या की साजिश अतीक ने की थी। जांच में ये बात सामने आई है कि दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे, वहीं पूरी प्लानिंग हुई थी।
ADVERTISEMENT