Umesh Pal Murder: अतीक चाहता था कि असद हत्याकांड में शामिल हो

ADVERTISEMENT

Umesh Pal Murder: अतीक चाहता था कि असद हत्याकांड में शामिल हो
Umesh Pal Murder: Atiq wanted Asad to be involved in the murder
social share
google news

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीम को अहम जानकारी मिली है। बरेली जेल में बंद अशरफ और शूटर मोहम्मद गुलाम नहीं चाहते थे असद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो। 

अतीक की जिद पर असद को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल किया गया और उसने गोली चलाई। सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक़ अहमद ने कहा कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया है। 

सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक़ अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था। असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक़ अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। 

ADVERTISEMENT

फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा कि असद बच्चा है उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। सूत्रों के मुताबिक अतीक़ ने कहा कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गयी थी।

उधर, पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है। इस सिलसिले में 5 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि अभी तक शूटर्स पुलिस की गिरफ्त से है। इसके अलावा पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया था। पुलिस इस सिलसिले में अशरफ और अतीक दोनों से पूछताछ कर चुकी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜