Umesh Pal Murder Case: अभी तक गुमशुदा हैं उमेश के हत्यारे!
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा सकता है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा सकता है। पुलिस की इस चाल का माफिया डॉन अतीक को अंदाजा भी हो गया है, लिहाजा उसने पुलिस के इस नहले पर दहला चलने की चाल का जोड़तोड़ शुरू कर दिया है।
पता चला है कि 24 फरवरी पर उमेश पाल के कत्ल के दौरान हमले के लिए इस्तेमाल की गई केटा कार में तीन नहीं बल्कि चार लोग सवार थे। इसी तरह शूटर गुलाम और अरमान समेत इस केस के कुछ और किरदारों के बिहार में छुपे होने की बात भी अब सामने आई है।
अब बात कत्ल से जुडी साजिश के एक और पहलू की। छानबीन में पुलिस को पता चला है कि 24 फरवरी को उमेश पाल के कत्ल के दौरान अतीक के बेटे असद की कार में तीन नहीं बल्कि चार लोग सवार थे। इनमें तीन लोगों की पहचान तो पहले ही साफ हो चुकी है, जबकि चौथा पुलिस की रडार पर है।
ADVERTISEMENT
पुलिस सूत्रों की मानें तो उस कार में अतीक का बेटा असद, ड्राइवर अरबाज, कार से उतर कर फायरिंग करनेवाला साबिर और एक शख्स सवार था। पुलिस की मानें तो ड्राइवर अरबाज की तरह ही ये शख्स भी शूटआउट के दौरान बाहर नहीं निकला। मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब मौका ए वारदात पर मौजूद मोबाइल फोन का डंप डाटा निकलवाया और जांच शुरू की, तो इस चौथे शख्स का पता चला।
24 फरवरी के हिसाब से इस शूटआउट को अब 15 दिन हो रहे हैं। सिर्फ दो एनकाउंटर को छोड़कर पुलिस पूरी तरह से परछाइयों का पीछा करती दिखाई दे रही है। उसके हाथ पूरी तरह से खाली बने हुए हैं।
ADVERTISEMENT
शूटआउट में शामिल अपराधियों की तलाश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT