Umesh Pal Case: उमेश की हत्या से एक दिन पहले किससे मिला था असद?
Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ जेल में बंद उमर के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ जेल में बंद उमर के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। उमेश पाल हत्याकांड से पहले असद लखनऊ की जेल में बंद भाई उमर से देर रात तक मिलकर बात की थी। माना जा रहा है असद उमर को इस हत्याकांड की सारी डिटेल देने गया था। घटना के एक दिन पहले असद लखनऊ में मौजूद था और गोसाईगंज जेल में उमर से मिलने गया था।
उधर, पुलिस ने एक और अतीक के खास राजदार को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है। अतीक अहमद का राजदार एडवोकेट खान दौलत हनीफ आरोपित है। पुलिस ने कोर्ट में रिमांड में लेने के लिए अर्जी दी। कोर्ट ने 27 अप्रैल यानी कल उसको जेल से तलब किया है। एडवोकेट खान दौलत हनीफ, जिनको असद चाचा के नाम से जाना जाता है, उसी ने असद को उमेश पाल की फोटो वॉट्सअप की थी।
बताया जाता है कि वो हर क्राइम में अतीक के साथ शामिल रहा है। यह तक कि अतीक जहां भी जाता था, इसको साथ रखता था। अतीक को क्राइम करते समय तमाम धाराओं सहित कानून की जानकारी भी दिया करता था। साथ-साथ कानून से बचने का रास्ता भी बताता था। ये भी बात सामने है कि हनीफ उमेश पाल की हर जानकारी कचहरी में अतीक को देता था। इसके अलावा उमेश पाल केस में कौन-कौन अधिकारी मदद कर रहा है, ये भी बताता था। उमेश पाल अपहरण केस में हनीफ को उम्र कैद की सजा हुई है। हनीफ अभी नैनी जेल में बंद है।
ADVERTISEMENT