उमेश हत्याकांड अतीक ने जेल में बैठकर मोबाइल पर लाइव देखा था, उस 'महिला' ने किया था लाइव टेलिकास्ट?

ADVERTISEMENT

उमेश हत्याकांड अतीक ने जेल में बैठकर मोबाइल पर लाइव देखा था, उस 'महिला' ने किया था लाइव टेलिकास्ट?
उस तीसरी महिला की मदद से अतीक ने उमेश हत्याकांड जेल में बैठकर लाइव देखा
social share
google news

अतीक और अशरफ की हत्या को 13 दिन बीत चुके हैं। यूपी माफिया डॉन अतीक अहमद के मारे जाने के बाद कई राज भी बाहर आ चुके हैं। लेकिन इसी बीच अतीक अहमद की जिंदगी का एक ऐसा पन्ना भी निकलकर सामने आया है जिसने अतीक के अतीक को खंगालने में जुटी यूपी की एसटीएफ के साथ साथ उसके पूरे कुनबे को भी हैरत में डाल दिया है। ये राज है उस महिला का जिसका संबंध अतीक के साथ बताया जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर वो महिला कौन थी जो अतीक से मिलने के लिए जेल तक पहुँच जाती थी। वो कौन थी जिसको लेकर अतीक और उसकी बेगम शाइस्ता के बीच झगड़ा तक हो जाता था। 
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या को लेकर हो रहे हर रोज के नए नए खुलासे उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच को पटरी पर लाने की बजाए उसे और भी ज्यादा उलझा रहे हैं। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में दिन के उजाले में राजू पाल की हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल को गोलियों से छलनी कर दिया जाता है और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार के बीच दनादन फटते बमों के धुएं में शूटआउट को और भी ज्यादा गहरे और सफेद धुएं के गुबार ने ढक दिया है। लेकिन उस शूटआउट को लेकर जिस एक बात पर पुलिस की नज़र टिकी है वो है शूटआउट के दौरान होने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग। 

अतीक ने मोबाइल पर देखा था प्रयागराज शूटआउट?


पुलिस का अंदाजा है कि जिस शूटआउट के वक़्त मास्टरमाइंड अतीक अहमद का बेटा असद अपने तमाम शूटरों के साथ इस वारदात को अंजाम दे रहा था और उमेश पाल पर गोलियों की बौछार हो रही थी, गुड्डू मुस्लिम बमों के धमाके से पूरे इलाके को धुआं धुआं कर रहा था...उस विजुअल को क्या अतीक अहमद वारदात से 13 सौ किलोमीटर दूर साबरमती की जेल में बैठकर लाइव देख रहा था? पुलिस ये अंदाजा इसलिए लगा रही है क्योंकि उसे एक ऐसी संदिग्ध महिला के बारे में पता चला है जिसकी एंट्री अतीक और शाइस्ता के बीच ‘वो’ बनकर हुई थी और उसी तीसरी महिला ने उमेश पाल हत्याकांड की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसे एप के जरिए अतीक को लाइव दिखाया था। 
जाहिर है इस नए खुलासे ने पुलिस का सिरदर्द पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है। और उस महिला की एंट्री के बाद अब पुलिस के लिए अतीक की बीवी और 50 हजार रुपये की इनामी शाइस्ता के साथ साथ उस तीसरी महिला की तलाश भी एक चुनौती बन गई है। बताया ये जा रहा है कि वो महिला अतीक से मिलने के लिए साबरमती जेल तक पहुँच गई थी। पुलिस को ये सुराग साबरमती जेल की उन सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया जिसमें वो महिला अतीक से मिलने जेल के भीतर पहुंच गई थी। एक जानकारी के मुताबिक उस संदिग्ध महिला की अतीक के साथ फोन पर लंबी लंबी बातचीत भी होती थी जिसकी रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर पुलिस के पास होने का दावा किया जा रहा है। 

अतीक की संदिग्ध महिला से मुलाकात ने पुलिस को उलझन में डाला


अतीक अहमद से मिलने वाली उस अनजान और संदिग्ध महिला को लेकर अब तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि वो महिला सिर्फ साबरमती जेल में ही नहीं बल्कि अतीक जब यूपी की अलग अलग जेलों में बंद था तो भी वो महिला वहां उससे मिलने जाती थी। पुलिस को देवरिया, बरेली जेल से भी मुलाकातियों के रजिस्टर से उस महिला का सुराग मिला है। रजिस्टर में उस महिला के नाम के आगे श्रीमती भी लिखा हुआ है। पुलिस ने जब तमाम रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस महिला का पता चला जो अतीक से तो मिली लेकिन उसके परिवार से उसका कोई ताल्लुक नहीं था। 
 

ADVERTISEMENT

पुलिस की तफ्तीश यही है कि उमेश हत्याकांड को बाकायदा वीडियो मे रिकॉर्ड किया गया

वो कौन है जो साबरमती जेल से लेकर देवरिया तक अतीक से मिलने पहुँचती थी। खबरों का खुलासा कहता है कि यही संदिग्ध महिला अतीक और उसके गैंग के गुर्गों के बीच संपर्क सूत्र का भी काम करती थी और अतीक के तमाम मैसेज उसके गुर्गों तक पहुँचाती थी। 
खुलासा हुआ है कि जो महिला अतीक से मिलने जेल तक पहुँचती थी वो प्रयागराज की ही रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस की अब तक की तफ्तीश कहती है कि उस तीसरी महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता में अक्सर झगड़ा भी होता था क्योंकि शाइस्ता को उस महिला का अतीक से मिलना और बात करना कतई गवारा नहीं था। इतना ही नहीं, पुलिस को उस महिला के साथ अतीक के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली है। अतीक और उस महिला के बीच घंटों घंटों बात होती थी। और ये बात जब शाइस्ता को पता लगी तो उसका अतीक के साथ महिला को लेकर जमकर झगड़ा भी हुआ। 
ऐसा पता चला है कि उस महिला और उसके परिवार की मदद अतीक ने कई मौकों पर की और लगातार उनकी मदद करता रहता था। कहते हैं कि अतीक उस महिला की मदद न सिर्फ अपने रुआब से बल्कि पैसों से भी करता था। पुलिस को जानकारी मिली है कि वो संदिग्ध महिला अतीक के परिवार खासतौर पर शाइस्ता की मर्जी के बिना ही माफिया डॉन से मिलने जाती थी। 
लेकिन पुलिस की परेशानी ये नहीं कि महिला लगातार अतीक से मिलती रहती थी, बल्कि पुलिस इस बात को लेकर उलझन में है कि उमेश पाल मर्डर कांड में उसका रोल काफी अहम था। पुलिस की तफ्तीश कहती है कि अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड का पूरा शूटआउट साबरमती जेल में बैठकर अपने मोबाइल पर लाइव देखा था। और पुलिस का अंदाजा यही है कि उसी महिला ने बाकायदा शूटआउट का वीडियो शूट किया और उसे लाइव टेलिकास्ट किया। 
हालांकि वो तीसरी महिला कौन है। उसकी पहचान क्या है इसको लेकर यूपी पुलिस ने गोपनीयता बनाए रखी है। हालांकि पुलिस उसके बारे में खुफियागीरी कर रही है। और पुलिस का कहना यही है कि वो महिला जल्दी ही पुलिस के कब्जे में होगी जिसे अतीक के गैंग के बारे में सारी जानकारी है। मुमकिन है कि उस महिला के सामने आते ही अतीक के अतीत के कई और राज सामने आ जाएंगे।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜