Ukraine Russia War : संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील - वापस लौटें रूसी सैनिक

ADVERTISEMENT

Ukraine Russia War : संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील - वापस लौटें रूसी सैनिक
social share
google news

Ukraine Russia War/United nations appeal : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में हमला कर रहे रूसी सैनिकों से वापस अपने बैरक में लौटने की अपील की है। गुटेरेस का कहना है कि ''शांति के लिए एक और मौक़ा दिया जाना चाहिए।''

उन्होंने ज़ोर देकर कहा, ''हमें हार नहीं माननी चाहिए, हमें शांति स्थापित करने के लिए एक और मौक़ा देना चाहिए। सैनिकों को अपने बैरक में लौटने की ज़रूरत है। साथ ही नेताओं को शांति बनाए रखने की और बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने की ज़रूरत है।''

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर को इससे पहले अतीत में भी चुनौती दी गई है, लेकिन ये संगठन हमेशा से शांति, सुरक्षा, विकास, न्याय, अंतरराष्ट्रीय क़ानून और मानवाधिकार के पक्ष में खड़ा रहा है। गुटेरेस ने कहा है, ''अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए ताकि ये मूल्य यूक्रेन और पूरी मानवता के लिए दृढ़ रहें।''

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜