प्रेमी से मिलने 6000 KM दूर गई लड़की की हत्या !
uk girl murder story : प्रेमी से मिलने 6000 KM दूर गई लड़की की हत्या ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
uk girl murder story : बॉयफ्रेंड से मिलने कनाडा से यूके आई एक लड़की की हत्या कर दी गई। उसे चाकू से गोदा गया है। पुलिस के अनुसार घर लौटने से ठीक दो दिन पहले लड़की की चाकू मारकर हत्या (Girl Stabbed To Death) कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस लड़की के बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला जानिए
विदेश से जब लड़की की मौत की खबर आई तो घर में हड़कंप मच गया है। फिलहाल जांच एजेंसी इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, 19 साल की कनाडाई लड़की एशले वड्सवर्थ (Ashley Wadsworth) अपने बॉयफ्रेंड जैक सेपले (Jack Sepple) से मिलने करीब 6000 किमी दूर यूके गई थी, लेकिन बीते दिन चेम्सफोर्ड (Chelmsford) के Essex में एक फ्लैट में उसकी लाश पाई गई।
ADVERTISEMENT
एशले कनाडा के Vernon शहर की रहने वाली थी। वह 12 नवंबर को बॉयफ्रेंड जैक से मिलने यूके आई थी, लेकिन अब उसकी लाश यूके के ही एक फ्लैट में मिली है। एशले को जल्द ही वापस अपने देश कनाडा जाना था, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, जांच एजेंसी मृतका के 23 वर्षीय बॉयफ्रेंड जैक से हत्या के संदेह में पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT