Udaipur Killing: कन्हैयालाल हत्याकांड के तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
Udaipur Murder Case: उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड: आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी और फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
Udaipur Kanhaiya Lal Murder: कन्हैयालाल हत्याकांड में शनिवार को तीनों आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल (Jail) भेज दिया है। तीनों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है।
उदयपुर में 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। दरअसल कन्हैया लाल के 8 साल के मृतक कन्हैया लाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद लगातार कन्हैया को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।
पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से गिरप्तार किया ता। इस हत्याकांड की जांच के लिए राजस्थान सरकार की ओर से एसआईटी का गठन भी किया गया था हालांकि बाद में गृह मंत्रालय की तरफ से इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।
ADVERTISEMENT
हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही एक वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा। कन्हैया लाल की हत्या करने के वक्त और हत्या के बाद भी इन आरोपियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
कन्हैया लाल की हत्या के बाद भरतपुर में भी दो लोगों को 10 दिन के अंदर सिर तन से जुदा करने की धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई थी लोगों को धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस इन मामलों की जांच भी कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT