बाराबंकी में एक करोड़ रुपये कीमत की मॉरफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

बाराबंकी में एक करोड़ रुपये कीमत की मॉरफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Drugs Case
social share
google news

UP Crime News: जिले की रामसनेहीघाट पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम से अधिक मारफीन बरामद किया है जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम थोरथिया चौराहे से मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से एक किलोग्राम से अधिक मॉरफीन बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्कर आशाराम और हरजीत को थोरथिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी कार से 1.75 किलोग्राम अवैध मॉरफीन बरामद किया है। पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली है।

ADVERTISEMENT

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜