मेरठ में दो तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद
मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके में एक संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो किलोग्राम 960 ग्राम अफीम बरामद की है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: मेरठ जिले के टीपी नगर थाना इलाके में एक संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो किलोग्राम 960 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार शाम को बताया कि आरोपियों ने यह अफीम झारखंड के तस्करों से खरीदी थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली (नगर) के क्षेत्राधिकारी अमित राय की अगुवाई में मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ निरोधक कार्रवाई बल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों, झारखण्ड निवासी छोटू दांगी और पालेश्वर कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो किलो 960 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT