नाग नागिन का जोड़ा एक परिवार पर कहर बनकर टूटा, दो सगे भाइयों को डसा, मौत

ADVERTISEMENT

नाग नागिन का जोड़ा एक परिवार पर कहर बनकर टूटा, दो सगे भाइयों को डसा, मौत
सांप का वही कातिल जोड़ा जिसने दो सगे भाइयों की जान ली
social share
google news

Real Brother Died Due to Snake Bite: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले का जो किस्सा सामने आया उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लालगंज के कोटवा में धधुआ गाजन गांव में एक परिवार पर कोबरा सांप (Cobra) का कहर टूटा है। परिवार अभी तक दो बेटों को खो चुका है जबकि घर का मुखिया अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। 

9 सालका अगम यादव और 7 साल का अर्णव यादब जिनकी सांप के डसने से मौत हुई

मौत के बाद मातम

बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत के बाद परिवार के साथ साथ पूरे इलाके में मातम फैल गया है साथ ही फैला हुआ है डर। हालांकि एक लंबी मशक्कत के बाद कानपुर से बुलाए गए सपेरों ने एक नाग नागिन के जोड़े को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। 

नाग नागिर के जोड़े के देखा

असल में लालगंज के धधुआ गाजन गांव में बबलू यादव का परिवार रहता है। बबलू यादव दूसरे शहरों में जाकर मजदूरी का काम करते हैं जबकि परिवार वहां गांव में रहता था। परिवार में उसके उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे थे। 9 साल का अगम यादव और 7 साल का अर्णव यादब। 17 सितंबर की रात एक नाग नागिन का जोड़ा उनके गांव वाले घर में घुस गया। और रात में चारपाई पर सो रहे अगम और अर्णव को डस लिया। सांप के डसे जाने के बाद दोनों भाई की नींद खुल गई और दोनों दर्द से चीखने भी लगे। तभी बच्चों का शोर सुनकर बबलू की पत्नी भागकर वहां पहुँची तो उसने सांप के जोड़े को वहां से भागते हुए देखा। 

ADVERTISEMENT

सांप के काटने से दो बच्चों की मौत की खबर पूरे इलाके में फैली तो दहशत हो गई

झाड़फूंक के चक्कर में मौत

फिर ये बात पूरे परिवार में फैल गई। घर और आस पास के लोगों की सलाह पर बबलू की पत्नी बच्चों की झाड़ फूंक कराने लगी लेकिन बच्चों की हालत लगातार खराब होती जा रही थी तब उन दोनों को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच बबलू को भी बच्चों के बारे में खबर मिली तो वो भागा भागा अपने गांव पहुँचा। वहां वो जैसे ही अस्पताल पहुँचा तो वहां उसे बच्चों के मरने की खबर मिली जिसे सुनते ही वो बेहोश हो गया। और उसकी भी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। 

सांप के जोड़े को सपेरों ने पकड़ा

आठ लाख का चेक लेने से इनकार

दो सगे भाइयों के सांप के डसे जाने से मृत्यु का समाचार पाकर इलाके के डीएम भी मौके पर पहुँचे। पीड़ित परिवार को राहत देने की गरज से डीएम ने बबलू को 8 लाख रुपये का चेक देना चाहा तो बबलू ने ये कहकर चेक लेने से इनकार कर दिया कि ‘साहब, मेरा तो सब कुछ यही थे, अब हम रुपये लेकर क्या करेंगे’। 

ADVERTISEMENT

सदमें में परिवार

हालांकि इस परिवार के लिए वो नाग नागिन का जोड़ा किसी मुसीबत की तरह ही है। क्योंकि बेटों की मौत के बाद से ही ये परिवार सदमे में है। लेकिन इसी बीच एक और बड़ा हादसा होते होते बचा। जब एक रोज बबलू जब शौच के लिए जा रहा था तभी रास्ते में उसे एक बार फिर नाग नागिन के जोड़े ने डसने की कोशिश की। हालांकि उस वक़्त बबलू तो बच गया लेकिन बाद में घर आकर सदमें में बेहोश हो गया और उसकी हालत लगातार खराब होती जा रही है। 

ADVERTISEMENT

काबू में आया जोड़ा

नाग नागिन के जोड़े के लगातार हमलों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। लिहाजा उसे पकड़ने के लिए लोगों ने कानपुर से सपेरों को बुलाया और बड़ी मुश्किल में ये सांप का जोड़ा पकड़ा जा सका। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜