गोरखपुर के मनीष गुप्ता हत्याकांड में 2 पुलिसवाले गिरफ्तार, पकड़े गए इंस्पेक्टर जे एन सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय

ADVERTISEMENT

गोरखपुर के मनीष गुप्ता हत्याकांड में 2 पुलिसवाले गिरफ्तार, पकड़े गए इंस्पेक्टर जे एन सिंह और सब इंस...
social share
google news

मनीष गुप्ता की हत्या का आरोप सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा और इंस्पेक्टर जे एन सिंह पर लगा था। वारदात के बाद से ही दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए थे जिसकी वजह से यूपी पुलिस को काफी आलोचना का सामान करना पड़ा था। अब गोरखपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिसकर्मियों को कानपुर एसआईटी के हवाले कर दिया गया है।

इस मामले में गोरखपुर के छह पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे, जिसमें से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की शुरुआत में फारार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक-एक लाख का कर दिया गया था।

बाद में सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी। अभी तक केस को सीबीआई ने अब तक टेक ओवर नहीं किया है, इसकी वजह से एसआईटी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस और सरकार ने कुछ राहत की सांस जरुर ली होगी क्योंकि लखीमपुर कांड के वक्त जिक्र गोरखपुर के मनीष गुप्ता हत्याकांड का भी हो रहा था।

ADVERTISEMENT

विपक्ष सरकार को यूपी की कानून व्यवस्था पर घेरने की कोशिश में लगा हुआ है दूसरी ओर पुलिस अपने छवि सुधारने में जुटी है। इस मामले में फरार बाकी पुलिसवालों की गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस कर रही है।

गोरखपुर कांड : होटल में एसएसपी के नाम पर पुलिसवाले करते थे बेवजह चेकिंग,होटल मालिक का खुलासा, अब मनीष के दोस्तों को धमका रहेगोरखपुर कांड : पल पल, क्या - क्या हुआ, उस रात का पूरा सच, मौके पर मौजूद मनीष के दोस्तों से सुनें - उस रात होटल में क्या क्या हुआ?गोरखपुर में मनीष गुप्ता की जैसे पुलिस ने चेकिंग की, क्या वैसे होटल में कभी भी पुलिस को चेकिंग का अधिकार है?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜