पंजाब के अमृतसर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

पंजाब के अमृतसर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Punjab Crime News : पंजाब के अमृतसर में चार हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर जंडियाला गुरु में हुई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घटना ने कानून और व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने कहा कि जंडियाल गुरु के शेखपुरा मोहल्ले में शहीद उधम सिंह चौक के पास शनिवार शाम अमृतपाल सिंह और कुलवंत सिंह की हत्या कर दी गई। वे आपस में रिश्तेदार हैं।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि कथित हत्यारों और पीड़ितों के बीच रंजिश थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हैप्पी जट और उसके साथियों के खिलाफ अपराध में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हैप्पी जट का आपराधिक इतिहास है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। 

ADVERTISEMENT

PTI

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜