लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट के मलबे में दबकर एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

लखनऊ में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट के मलबे में दबकर एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत
निर्माणाधीन अपार्टमेंट
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट के मलबे में दबने से दो महीने की बच्ची और एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 14 मजदूर घायल हो गए।

घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के कालिंदी पार्क के पास बृहस्पतिवार की रात की है, जहां एक अपार्टमेंट के बेसमेंट का निर्माण कार्य हो रहा था।

अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, ‘‘निर्माण स्थल पर काम करने वाले कुछ मजदूर बेसमेंट में अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे। बेसमेंट की फर्श ढह जाने से मलबा इन झोपड़ियों पर गिर गया जिससे अंदर सो रहे मजदूर घायल हो गए।’’

ADVERTISEMENT

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

इस घटना में एक मजदूर मुकादम (30) और दो महीने की बच्ची आयशा की मौत हो गयी। करीब 14 अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।

ADVERTISEMENT

दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और बचाव कार्य अब भी जारी है।

ADVERTISEMENT

इनपुट - पीटीआई 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜