जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत, कुल मृतक संख्या 36 हुई

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत, कुल मृतक संख्या 36 हुई
अमरनाथ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत
social share
google news

Amaranth Yatra Update: दक्षिण कश्मीर हिमालय के पवित्र गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जारी अमरनाथ यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसी के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों श्रद्धालु राजस्थान के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फतेह लाल मनेरिया (गुफा मंदिर में मौत) और मांगी लाल (बालटाल आधार शिविर में मौत) के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 60 साल थी। अधिकारी ने बताया कि मनेरिया की मौत दिल के दौरे से हुई जबकि लाल की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इन दोनों की मौत के बाद इस साल यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 36 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, अमरनाथ तीर्थयात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा बलों को ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन होने के कारण हृदय गति रुकने का खतरा होता है, जो कि यात्रा के दौरान मृत्यु के सबसे आम कारणों में से एक है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜