दिल्ली के भजनपुरा मर्डर के दो और आरोपी गिरफ्तार, इस तरह से कुल चार आरोपी अभी तक शिकंजे में
Delhi Bhajanpura Murder Update: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुए अमेजॉन के मैनेजर के पद पर काम करने वाले हरप्रीत गिल की हत्या को लेकर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Bhajanpura Murder Update: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुए अमेजॉन के मैनेजर के पद पर काम करने वाले हरप्रीत गिल की हत्या को लेकर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोहेल उर्फ चौधरी उर्फ बावर्ची और जुबैर उर्फ कसावरा को अरेस्ट किया है। इस मामले में कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने माया और मल्लू को अरेस्ट किया था। इस मामले में पुलिस को तलाश है अदनान की। वो इस केस का 5वां आरोपी है।
उधर, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया था। इनमें एक मुख्य आरोपी माया भी था। माया का असली नाम समीर है। माया ने मामा-भांजा को सिर में गोली मारी थी। दरअसल, घटना वाली रात एक अन्य आरोपी मालू के घर पर पार्टी हो रही थी, जिसके बाद आरोपी दो वाहनों से निकल पड़े थे। इसके बाद इन्होंने घटना को अंजाम दिया। शुरुआती तौर पर ये मामला रोडरेज का था, जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया।
सभी आरोपी आसपास रहते हैं। इनकी पुरानी दोस्ती है। इससे पहले मालू कत्ल के केस में बंद हो चुका है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश नहीं थी, महज बाइक पहले ले जाने की जिद की वजह से एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जांच में पता चला है कि माया के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज थे। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ समीर उर्फ माया की कई फोटोज भी देखी जा सकती है। समीर उर्फ माया बड़ा डॉन बनने के लिए इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो डालता रहता था। किंग माया 302 के नाम से उसका Instagram Profile है। उस पर टैग लाइन लिखी है। 'नाम बदनाम एड्रेस कब्रिस्तान उम्र जीना की शौक मरने का'
बिलाल गनी उर्फ मालू 27 अगस्त को ही 18 साल का हुआ था और उसने अपने दोस्तों को पार्टी भी दी थी। बिलाल को गांजा के नशे की लत है, इस वजह से ही बिलाल का नाम मालू पड़ा था। बिलाल एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। पुलिस का कहना है कि जब बिलाल नाबालिग था तो 2022 में इसके खिलाफ भजनपुरा में एक कत्ल का केस दर्ज हुआ था और सहयोगियों के साथ मिलकर एक स्कूटी लूट के मामले में भी बिलाल के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन नाबालिग होने की वजह से वो बाल सुधार गृह से जल्दी छूट गया था।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त की रात बिलाल ने अपने चार दोस्तों मोहम्मद समीर उर्फ माया(18 साल), सोहेल उर्फ बावर्ची (23 साल), मोहम्मद जुनैद उर्फ मामा बिरयानी (23 साल) और अदनान उर्फ डान(19 साल) के साथ माया के घर पर पार्टी की थी।
पार्टी के बाद रात करीब 10:30 बजे पांचो ने रात में स्कूटी और बाइक चलाने के बारे में तय किया और घर से निकल पड़े। माया ने अपनी पिस्तौल रख ली। यह सभी भजनपुरा की पतली गलियों में घूमने लगे। ये सभी रात करीब 11:30 बजे के आसपास के गली नंबर 8 में पहुंचते हैं, जो की बेहद पतली गली है, जहां पर दो मोटरसाइकिल आसानी से एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर सकती।
ADVERTISEMENT
उसी वक्त हरप्रीत गिल और गोविंद सिंह दूसरी तरफ से बाइक पर आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्ष पहले निकलने की जिद पर अड़ पड़े। इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया और तभी जुनैद बाइक से उतरा और उसने गोविंद को थप्पड़ मार दिया। उन्होंने इसका विरोध किया। गुस्से में आकर मोहम्मद समीर उर्फ माया ने बेहद नजदीक से दोनों के सिर में गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT