Sri Nagar: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, श्रीनगर में किया आरोपियों को गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Sri Nagar: महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, श्रीनगर में किया आरोपियों को गिरफ्तार
social share
google news

Sri Nagar News: श्रीनगर में पुलिस ने आज एक महिला के निजी वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करने, जबरन उगाही करने और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शुंगलीपुरा नूरबाग इलाके के निवासी दानिश मजीद भट और आदिल अहमद राथर महिला को धमकी देते थे कि पैसे ना देने पर वह वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर देंगे। इस तरह दोनों लगातार उससे पैसे वूसल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हाल ही में उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ व्हाट्सऐप पर यह वीडियो साझा किया था।पीड़िता के एक रिश्तेदार की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम, 2000 की धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया।पुलिस ने लोगों से तमाम गैजेट से वीडियो हटाने को कहा है और ऐसा ना करने पर उनके खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜