उप्र के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत, चार घायल

ADVERTISEMENT

उप्र के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत, चार घायल
जांच जारी
social share
google news

UP Accident News: मुजफ्फरनगर जिले में दो दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को बरला गांव के पास हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कांवड ले जा रहे राजकुमार (35) की मौत हो गई और दीपक नामक एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । टक्कर लगने से श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिल में आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि राजकुमार और दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर गंगा नदी का जल लेकर हरिद्वार से बुलंदशहर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। कार चालक दुर्घटनास्थल से फरार हो गया। दूसरी घटना जिले के भोपा थाना क्षेत्र में हुई,जब निरगाजनी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हुई।दोनों मोटरसाइकिलों में कांवड़िये सवार थे।

पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान ब्रह्मदास (45) के रूप में की गई है, जबकि बाबी, अरुण और सूरज दुर्घटना में घायल हो गए। उपनिरीक्षक सूरजपाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜