कैफे में दुष्कर्म कर बनाया VIDEO, फिर किया देह व्यापार करने पर मजबूर

ADVERTISEMENT

कैफे में दुष्कर्म कर बनाया VIDEO, फिर किया देह व्यापार करने पर मजबूर
social share
google news

यूपी के कन्नौज में एक शर्मनाक वारदात सामने आई. सामूहिक दुष्कर्म की एक वारदात जिसमें ना सिर्फ़ मर्द बल्कि एक महिला भी शामिल रही.

वारदात को अंजाम कन्नौज शहर के सबसे व्यस्त चौराहे, तिर्वा क्रासिंग पर दिया गया. दरअसल किस्सा तब शुरू हुआ जब चौराहे पर मौजूद नीलमणि नाम के साइबर कैफ़े में दो छात्राएँ जाती हैं. कैफे में फ़ोटो कापी कराने गई छात्राओं को देख दुकानदार के मन का जानवर जाग जाता है. और छात्राओं के साथ दुष्कर्म की साज़िश रच देता है.

दुकानदार शातिर तरीक़े से अपने तीन साथियों को भी दुकान के अन्दर बुलाता है. उसके बाद नीलेश , कमल , रामदास और नारेंद्र नाम के बलात्कार के आरोपी अपने मनसूबे पूरे करते हैं. चारों युवक पहले तो छात्राओं को बंधक बनाते है और फिर कमरे के अंदर ले जाते हैं. उसके बाद लगातार दो घटों तक तब तक लड़कियों का शोषण करते हैं जब तक उनके हवस की प्यास ना बुझ जाए.

ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं आरोपियों में से एक नारेंद्र, बलात्कार करते वक़्त लड़कियों का एक वीडियो भी बना लेता है. जिसे वो अपने जीजा नीलेश को भेज देता है. इसके बाद जीजा वीडियो के ज़रिए लड़की से पैसे ऐंठना शुरू कर देता है. बदनामी के डर से 17 साल की छात्रा एक बार तो पैसे दे देती है. मगर वो परेशान तब हो जाती है जब उससे लगातार पैसे और जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल होने की बात की जाती है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार नीलेश की पत्नी पीड़ित लड़की को देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रही थी.

https://www.youtube.com/watch?v=GqhubJ8EyZ4&t=2s

ADVERTISEMENT

बहरहाल मामले का खुलासा तब होता है जब बदनामी के डर से लड़की घर से पैसे चुराकर नीलेश को देती है. और घरवालों को इस बात की भनक लग जाती है. जब परिजन उससे इस बारे में सख़्ती से पूछताछ करते है तो वो घटना की जानकारी उनको देती है.

ADVERTISEMENT

जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की जाती है. और मामले में जांच अभी जारी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜