मां के सामने उसकी दो बेटियों से गैंगरेप, चिल्लाने पर पिलाया जहर

ADVERTISEMENT

मां के सामने उसकी दो बेटियों से गैंगरेप, चिल्लाने पर पिलाया जहर
social share
google news

दिल दहला देने वाला मामला

सोनीपत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुंडली थाना इलाके में एक मां के सामने उसकी दो बेटियों से गैंगरेप किया गया। जब लड़कियां चिल्लाने लगी तो उन्हें जबरन जहर पीला दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला क्या है

ADVERTISEMENT

कुंडली थाना क्षेत्र के गांव में पिता की मौत के बाद एक माह पहले ही रोजी-रोटी के लिए यहां परिवार के साथ आईं करीब 13 और 16 साल की बेटियां उन दरिंदों की शिकार हुईं, जिन्हें वह अपना भाई समझती थीं। यह परिवार एक महीना पहले ही कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव में आया था। मां के साथ दो बेटियां भी खेतों में मजदूरी करती थी। जिन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वे भी चिनाई का काम करते हैं। सभी एक मकान में छोटे- छोटे कमरों में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि रात करीब एक बजे का समय था। वह बाथरूम के लिए उठी थी। दोनों बेटियां कमरे में सो रहीं थीं। बेटे छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चार युवक कमरे में घुस गए। वह बाथरूम से निकलकर कमरे में आई तो उसे चाकू दिखाकर चुपचाप खड़े रहने को बोल दिया। चारों ने बेटियों के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मुंह में जहर डाल दिया। फिर आरोपियों ने ही सांप-सांप चिल्लाना शुरू कर दिया। बेटियों को उल्टी होने लगी। बेटे और पड़ोसी जाग गए। सभी उन्हें नरेला के राजा हरीशचंद्र अस्पताल में ले गए। वहां पहुंचने से पहले छोटी बेटी की मौत हो चुकी थी जबकि बड़ी की भी कुछ 10 मिनट बाद हो गई। इससे ठीक से मेडिकल जांच भी नहीं हो पाई।

आरोपियों की धमकी की वजह से शुरू में बदला था बयान

ADVERTISEMENT

मां का कहना है कि आरोपियों ने किसी को कुछ बताने पर उनके बेटों को जान से मारने की धमकी दी। इस कारण वह उनकी बात मानती गई। उनके कहने पर ही पुलिस के सामने सांप काटने का बयान दे दिया। महिला ने बताया कि उसके चार लड़के व तीन लड़कियां है। एक लड़की की शादी कर रखी है। एक बेटा दिल्ली में काम करता है। तीन लड़के छत पर सो रहे थे।

ADVERTISEMENT

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली हत्या और रेप की बात

नरेला के राजा हरीशचंद्र अस्पताल से कुंडली थाना पुलिस को एक फोन आया। अस्पताल कर्मी से बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनों की सांप के काटने से मौत हो गई है। 6 अगस्त को पुलिस टीम पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी ने एसएचओ रवि कुमार को वहां की स्थिति बताई तो वह खुद अस्पताल पहुंचे। शक के आधार पर पोस्टमार्टम गहनता से करवाया। रिपोर्ट मिली तो दुष्कर्म और जहर देने की पुष्टि भी हो गई।

पुलिस ने भरोसा दिलाया, तब सच आया सामने

मौके पर पहुंचे एसएचओ रवि कुमार को सांप काटने से मौत की बात हजम नहीं हुई, लेकिन महिला बार-बार सांप काटने की बात ही बोलती रही। एसएचओ ने कहा कि आप मेरी बड़ी बहन जैसी हो, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। तो उसे सहारा मिल गया। वह टूट गई। उसने काली रात का एक-एक सच बता दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट का इंतजार किया। अब बेटियों की हत्या करने वाले चार युवक पुलिस गिरफ्त में हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜