तड़के बदमाशों ने दो पुलिस अफ़सरों को बीच सड़क पर गोलियों से उड़ाया: जर्मनी में सनसनी

ADVERTISEMENT

तड़के बदमाशों ने दो पुलिस अफ़सरों को बीच सड़क पर गोलियों से उड़ाया: जर्मनी में सनसनी
social share
google news

मौत से पहले रेडियो पर मैसेज

WORLD CRIME NEWS :हमें मदद चाहिए, जल्दी से रीइनफोर्समेंट भेजो, इन लोगों ने हम पर बंदूक तान दी है, ये लोग हमें गोली मार सकते हैं, इन लोगों ने गोली चलानी शुरू कर दी, हमें जल्दी से बचाओ।

ये गुहार अगर पुलिस के रेडियो पर सुनाई दे तो आप क्या कहेंगे।

ADVERTISEMENT

ज़ाहिर है ये हालात या यूं कहें ऐसे ख़तरनाक से दिखने वाले हालात अक्सर में मुंबई की मसाला फिल्मों में तो देखते हैं लेकिन हक़ीक़त में ऐसा हो सकता है इसके बारे में तो सोच भी नहीं पाते। लेकिन जर्मनी के बदमाश वहां से सोचना शुरू करते हैं जहां से हमारी या यूं कहें शरीफों की सोचने की हद हो जाती है।

सुबह तड़के हुई वारदात

ADVERTISEMENT

LATEST CRIME NEWS: पश्चिम जर्मनी के एक शहर कुसेल में सुबह क़रीब साढ़े चार बजे तड़के कुछ बदमाशों ने सरेआम दो पुलिसवालों को गोलियों से उड़ा दिया। उन पुलिसवालों की बस इतनी ग़लती थी कि वो ट्रैफिक रोककर रुटीन चैकिंग कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

यहां पश्चिम जर्मनी में बदमाश दो पुलिसवालों को गोलियों से उड़ाकर फरार हो गए। मरने वाले पुलिस अफ़सरों की पहचान हो गई है। 24 साल की महिला पुलिस अफसर के अलावा 29 साल का एक पुलिस अफ़सर बीच रास्ते में ट्रैफिक के बीचो बीच बदमाशों की गोलियों का निशाना बन गए।

महिला अफसर ने भेजा रेडियो मैसेज

GERMANY NEWS IN HINDI पुलिस कंट्रोल रूम में रेडियो पर भेजे अपने आखिरी मैसेज में महिला अफ़सर चीख चीखकर मदद की गुहार लगा रही थी। उसकी आवाज़ और घबराहट से ये अंदाज़ा हो रहा था कि वो शायद गोलीबारी में बुरी तरह से घिर चुकी है और उसे बदमाशों ने अपने निशाने पर ले लिया है।

तभी तो वो बार बार रेडियो पर चिल्ला चिल्लाकर कह रही थी कि उन लोगों ने हमारी तरफ़ बंदूकें तान दी हैं, और कभी भी हम पर फायर कर सकते हैं। और ये कहते कहते अचानक रेडियो से आवाज़ आनी बंद हो जात है। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम को दो पुलिस अफसरों की लाश सड़क पर खुले आसमान के नीचे पड़ी मिलती है।

एक पुलिस अफ़सर ने मुकाबला किया

CRIME STORY IN HINDI: पुलिस को शुरुआती छानबीन में महिला पुलिस अफसर का रिवॉल्वर उसके होल्स्टर में ही पड़ा मिला। जिससे पता चलता है कि पुलिस अफसरों को इतना भी मौका नहीं मिल सका कि वो अपने रिवॉल्वर को निकालकर हथियारबंद बदमाशों का मुकाबला भी कर सकें। जबकि दूसरे पुलिस ऑफिसर के रिवॉल्वर की पूरी मैगज़ीन खाली मिली।

इसका मतलब ये है कि पुरुष पुलिस अफसर ने बदमाशों पर फायरिंग की है और जान देने से पहले बदमाशों के साथ मुकाबला किया। अब पुलिस ये पता लगा रही है कि जिस वक़्त ये शूटआउट हुआ क्या उस वक़्त पुलिस अफसरों की वर्दी पर लगा कैमरा चालू था। अगर उसमें कुछ रिकॉर्ड हुआ है तो मुमकिन है कि ये केस पुलिस जल्द सुलझा ले।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜