फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों की सनसनीखेज तरीके से हत्या!
Madhya Pradesh में अपनी फसल की रखवाली कर रहे 2 को किसानो को मौत के घाट उतारा, पास के खेत में सो रहे किसान का दावा की गाँव के ही एक सख्स ने किया है क़त्ल, पुलिस ने जांच शुरू की, पढ़े Crime Tak पर
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. वारदात जिले के लड़वारी खास गाँव की हैं जहां दोहरे हत्याकांड मारे गए किसानों कि मौत से सनसनी फैल गई. मंगलवार देर रात खेत पर फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई और उसके साथ ही उनके साथ पास के खेत पर सो रहे एक अन्य किसान की हत्या करने का भी प्रयास किया गया. इस पूरे हत्याकांड में गांव के ही एक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है.
पास के खेत में सो रहे किसान का सनसनीखेज दावा
दरअसल वारदात के दौरान काशीराम रैकवार व सूरी रैकवार नाम के किसान अपने बटाई के खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे थे. देर रात करीब दो से तीन बजे के दौरान दोनों किसानों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वही पास के ही एक अन्य खेत पर सो रहे एक युवा किसान हरगोविन्द ने बताया कि देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच गांव का शिवदयाल उसके खेत पर आया और पीने के लिए पानी मांगा.
ADVERTISEMENT
फिर हरगोविन्द ने कहा पानी पीकर युवक थोड़ी देर बाद फिर वहां आया. आरोपी शिवदयाल ने हरगोविन्द गर्दन दबाने का प्रयास किया. इसका विरोध करते हुए उसने शिवदयाल को लात मार दी जिसके बाद आरोपी ने कहा कि दो को तो मैंने काट डाला है, तुझे भी नही छोडेंगे, हरगोविन्द ने पडोस में सो रहे काशीराम रैकवार व सूरी रैकवार को चिल्ला कर आवाज दी, लेकिन वहां से जब कोई आवाज नही आयी तो उसने गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई.
पुलिस के द्वारा हत्याकांड के कारणों की जांच करते हुए संदिग्ध आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना हो गई है. पुलिस का कहना है कि संदेही की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड की असल वजह सामने आ सकेगी गौरतलब है निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में उपचुनाव है ऐसे में जिले में घटी इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT