देखें VIDEO: नशे में धुत्त पुलिस वाले करते थे तंग, पीलीभीत में लोगों ने इंटरनेट पर वायरल कर सिखाया सबक
Uttar Pradesh के पीलीभीत में पुलिस कर्मियों की मनमानी से परेशान होकर, नशे में धुत्त पुलिस कर्मी की video viral करके सबक सिखाया, Read the latest crime news in Hindi, photos, videos and more on CrimeTak
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शराब के नशे में टल्ली होकर घूस मांगना और उगाही करना एक दारोगा और सिपाही को भारी पड़ा. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दारोगा सुभाष चौधरी और सिपाही मोहित गजरौला थाने से चंद कदम की दूरी पर ग्रामीणों और दुकानदारों से उगाही कर रहे थे और गाड़ी चालकों पर रौब झाड़ते हुए उनसे पैसों की मांग कर रहे थे.
इस बात से बेख़बर की उनकी पल पल की हरक़तें कैमरे पर रिकॉर्ड होती जा रही है. दोनों पुलिसवालों की उगाही से तंग आकर वहां के लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर दोनों पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया.
यूपी पुलिस की ऐसी तस्वीर शायद आपने आज से पहले कहीं और देखी हो. हम आपको आगे की कुछ भी बताएं उससे पहले यूपी की पीलिभीत से वायरल हो रहे, दारोगा साहब का नौटंकी भरा वीडियो देखिए.
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में लोग इन्हें शराबी कह कर जोर-जोर से ध्क्का मार कर थाने की तरफ ले जाते हुए दिख रहे हैं.लोगों के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी घूस लेने और लोगों से बुरा बर्ताव करने के लिए पूरे जिला में बदनाम है. जब पुलिसकर्मियों की पिटाई का यह वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने दोनों को निलंबित कर दिया.
वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर पूरनपुर भेजा गया था, और ये ड्यूटी छोड़ कर दूसरे क्षेत्र में जनता से दुर्व्यवहार करते पाए गए इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT