शाह रुख ने दो भाइयों को मारे चाकू, एक की मौत दूसरा मरणासन्न

ADVERTISEMENT

शाह रुख ने दो भाइयों को मारे चाकू, एक की मौत दूसरा मरणासन्न
कालिंदी कुंज की खड्डा कॉलोनी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला
social share
google news

stabbed to death : दिल्ली में चाकूबाजी की एक घटना ने पूरी राजधानी को सन्न कर दिया। दक्षिण दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में बीती शाम चाकूबाजी की एक घटना ने सनसनी फैला दी। यहां खड्डा कॉलोनी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

कालिंदी कुंज में चाकूबाजी की घटना के बाद इलाके को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया

चाकूबाजी के बाद इलाके में तनाव

इस वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव है और लोग पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का इल्जाम है कि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। 

झगड़े के बाद चाकू से हमला

पुलिस के मुताबिक स मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया है। जिस शख्स पर शाहरुख ने हमला किया था उसकी पहचान कमल किशोर उर्फ नोनू के तौर पर की है। जबकि गंभीर रूप से घायल लड़का शिवम उर्फ नागर है। पुलिस के मुताबिक तीनों एक दूसरे को जानते थे। मंगलवार को दोपहर तीन बजे करीब तीनों की किसी बात पर लड़ाई हुई। बताया जा रहा है कि शाहरुख ने लड़ाई के दौरान शिवम और कमल दोनों पर चाकू से हमला कर दिया और दोनों को बुरी तरह से घायल करने के बाद दोनों को ऑटो में डालकर गली में फेंक कर वहां से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने दोनों घायल भाइयों को  अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने कमल को मृत घोषित कर दिया। 

ADVERTISEMENT

चाकू बाजी की घटना के बाद गली में तफ्तीश में जुटी पुलिस 

सीसीटीवी में चाकूबाजी की घटना

बताया ये भी जा रहा है कि 20 दिन पहले ही कमल के पिता की भी मौत हो गई थी और घर में तीन भाई बहन है।  पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले और फिर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे ये पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर किस बात पर तीनों में झगड़ा हुआ था और नौबत यहां तक कैसे पहुँची की उसने दोनों भाइयों को चाकू मार दिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜