जिम ट्रेनर गोलीकांड में ट्विस्ट, अब आरोपी राजीव बोले 1100 कॉल की तो क्या हुआ

ADVERTISEMENT

जिम ट्रेनर गोलीकांड में ट्विस्ट,अब आरोपी राजीव बोले 1100 कॉल की तो क्या हुआ
social share
google news

जिम ट्रेनर गोलीकांड में ट्विस्ट आ गया है। अब आरोपी राजीव ने सोशल मीडिया में ऐसा पोस्ट किया है, जिससे कई सवाल खड़े हो गए है। बिहार की राजधानी पटना में जिम ट्रेनर गोलीकांड में जिम ट्रेनर के बयान के बाद डॉक्टर और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। इस मामले में डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच 1100 बार कॉल करने की बात सामने आई तो मामला गर्मा गया। बुधवार को डॉक्टर पति ने फेसबुक पर इस मामले में अपनी बात कहते हुए 1100 कॉल के बारे में खुलासा किया।

ये लिखा है फेसबुक पोस्ट पर

राजीव सिंह ने फेसबुक पर अपनी बात रखते हुए कहा, "एक 2 दिनों से लगातार मेरे शुभचिंतक लोग मुझे कह रहे हैं कि सर, आप कुछ कह नहीं कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ बोल नहीं रहे तो मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि यह पुलिस का इन्वेस्टिगेशन है और वह लोग कर रहे हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वो लोग अच्छा निर्णय लेकर आएंगे।" फेसबुक पर बात करते हुए यह भी लिखा, "1100 कॉल, यह किसी महिला या पुरुष का चरित्र का निर्णय नहीं करता, लॉकडाउन के समय मैक्सिमम लोग घर में ही अपनी ट्रेनिंग लेते थे फ़ोन हो या वीडियो कॉल से। 9 महीने ट्रेनिंग में 1100 कॉल मतलब 5 कॉल डेली। मेरे घर में 4 लोग तो 4 बार फ़ोन तो ऐसे ही आएगा। रही बात नजदीकी की तो कोई भी अगर एक साल से घर आ रहा तो एक फैमिली जैसा रिश्ता हो जाता है। आपके घर कोई नौकरी कर रहा, वह क्या सोच के आया है, उसके मन में क्या चल रहा, यह कोई कैसे जानेगा की वह आपको सपोर्ट करने आया है या बर्बाद।"

ADVERTISEMENT

यह बातचीत इसी साल जनवरी से लेकर हुई थी। यह बातचीत इसी साल जनवरी से लेकर हुई थी। इन बातचीत के आधार पर डॉक्टर की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच रिश्ते को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पटना पुलिस ने जिम ट्रेनर विक्रम की हत्या के प्रयास के मामले में जनता दल यूनाइटेड के नेता डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में दोनों को सशर्त छोड़ दिया गया। इस मामले में नाम सामने आने के बाद जेडीयू की डॉक्टर्स विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे डॉ. राजीव को उनके पद से हटा दिया गया है।

शक के दायरे में दोनों

ADVERTISEMENT

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विक्रम सिंह को खत्म करने के लिए ठेका शूटर्स को रखा गया था और इस साजिश के पीछे कथित तौर पर डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी का हाथ है। जांच के दौरान यह पता चला है कि विक्रम और खुशबू इस साल जनवरी से एक-दूसरे को जानते थे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜