Turkey Syria Earthquake:'मुझे बाहर निकाल लो, जिंदगी भर गुलामी करूंगी', ये दर्दभरी दास्तां है 10 साल की बच्ची की!

ADVERTISEMENT

 Turkey Syria Earthquake:'मुझे बाहर निकाल लो, जिंदगी भर गुलामी करूंगी', ये दर्दभरी दास्तां है 10 सा...
बच्ची की दर्दभरी दास्तां
social share
google news

Turkey Syria Earthquake:'मुझे यहां से बाहर निकाल लें, आप जो कहेंगे मैं करूंगी, जीवन भर आपकी नौकर बनकर रहूंगी।' ये लफ्ज है उस 10 साल की मासूम बच्ची के, जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। दरअसल, भूंकप ने तुर्की और सीरिया की कमर तोड़ कर रख दी है। दोनों देशों में करीब 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

रेस्क्यू टीम ने परिवार को बचाया

बच्ची की ये दर्दभरी दास्तां है सीरिया की।  सीरिया में हरम शहर के पास छोटा सा गांव है बेसनया-बसईनेह। यहां जब भूंकप आया, उस वक्त एक बच्ची किस्मत से बच गई, लेकिन वो मलबे में फंस गईं। जब रेस्क्यू टीम ने उस बच्ची को देखा तो बच्ची ने कहा, 'मुझे यहां से बाहर निकाल लें, आप जो कहेंगे मैं करूंगी, जीवन भर आपकी नौकर बनकर रहूंगी।'' इस पर बचावकर्मी ने जवाब दिया...नहीं, नहीं।

इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बच्ची और उसके भाई को बाहर निकाला। बच्ची का नाम मरियम है। भूंकप की वजह से उसका परिवार फंस गया था, लेकिन बाद में रेस्क्यू टीम ने उसके माता-पिता और भाई-बहन को बचा लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜