Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूंकप से मरने वालों की संख्या पहुंची करीब 15 हजार
Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूंकप से मरने वालों की संख्या करीब 15000 पहुंच गई है। दूरदराज इलाकों में 10 भारतीय भी फंसे हुए हैं। कुछ लापता भी हैं।
ADVERTISEMENT
Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूंकप से मरने वालों की संख्या करीब 15000 पहुंच गई है। दूरदराज इलाकों में 10 भारतीय भी फंसे हुए हैं। कुछ लापता भी हैं।
Turkey Syria Earthquake: WHO ने तुर्की और सीरिया में 20 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है। साथ साथ दोनों देशों में करीब 2 करोड़ लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं। इस वक्त सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों को बचाने और मलबा हटाने की है। साथ-साथ लोगों को विस्थापित करना भी बड़ी प्राथमिकता है।
इमारतों की बात करें तो तुर्की में भूकंप से करीब 6000 इमारतें तबाह हो गई हैं, जबकि सीरिया में 400 इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं। सीरिया में करीब 1200 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है। तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया। सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है।
ADVERTISEMENT
रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों को बचा रही हैं। दोनों देशों से ऐसी कई तस्वीरें सामने आई है, जिससे साफ हो रहा है कि रेस्क्यू टीमें दिन-रात लोगों को बचाने में जुटी हुई है।
ADVERTISEMENT