तुर्की : ...जब 10 दिनों के बाद 17 साल की लड़की जिंदा निकली!
Turkey Update: तुर्की में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन कई लोग ऐसे थे, जिन्हें कुदरत ने बचा लिया
ADVERTISEMENT
Turkey Syria Earthquake
Turkey Update: तुर्की में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन कई लोग ऐसे थे, जिन्हें कुदरत ने बचा लिया। कहते है न, 'जाको राखे साइयां मार सके तो न कोई...कई ऐसे लोग भी थे, जो इतनी बड़ी आपदा आने का बावजूद बच गए।
बात करते है दक्षिणी तुर्की कहारनमारस शहर की। यहां 17 साल की एक लड़की एलीना ओल्मेज मलबा हटाने के बाद जिंदा मिली। वो 10 दिनों तक मलबे में दबी रही थी। एलीना को भूकंप में ढह चुके एक अपार्टमेंट के ब्लॉक से निकाला गया। अब उसके परिवार वाले बेहद खुश है।
तुर्की में लाशों के ढेर लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कुछ और मलबे से जीवित निकलेंगे। ये रेस्क्यू ऑपरेशन कब तक चलेगा? इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
ADVERTISEMENT