शीजान से बेइंतहा प्यार करती थीं तुनिशा, धोखा खाने के बाद भी चाहती थीं साथ रहना
Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा प्यार में धोखा मिलने के बाद भी इस रिश्ते को बनाए रखना चाहती थीं।
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा प्यार में धोखा मिलने के बाद भी इस रिश्ते को बनाए रखना चाहती थीं। ये दावा किया है तुनिशा की मां ने। तुनिशा की मां ने बताया कि एक्ट्रेस ने शीजान की चैट्स पढ़ ली थी। धोखा मिलने के बाद उनकी बेटी टूट गई थी।
Tunisha Sharma: शीजान से जुदाई तुनिशा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं, लेकिन इसके बावजूद जीशान उसके साथ नहीं रहना चाहता था। इस बात को लेकर तुनिशा पूरी तरह से निराश हो गई थी। दरअसल, जीशान ने अलग-अलग धर्म का हवाला देकर अलग होने की बात कही थी। लेकिन तुनिशा इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी उसके साथ रहने के लिए तैयार थी।
सेट पर बताया था सच
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma: तुनिशा शर्मा की मां 23 दिसंबर को बेटी के सेट पर गई थीं, जहां तुनिषा ने अपनी मां को दिल का हाल बताया था। तुनिशा ने मां के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था - 'मेरे दिल में एक बात है जो आपको बतानी है। मुझे शीजान चाहिए। मैं चाहती हूं वो मेरी जिंदगी में लौट आए।'
हालांकि बाद में तुनिशा की मां ने इस बाबत जीशान के परिवार वालों से भी बात की थी, लेकिन वहां से भी उसे कुछ सकारात्मक जवाब नहीं मिला था। 24 दिसंबर को उसने खुदकुशी कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया। वो इस वक्त पुलिस रिमांड पर है। वैसे दोनों के परिवार के बीच एक वक्त अच्छा रिश्ता था। जीशान की बहन के साथ तुनिशा ने कई रील्स सोशल मीडिया पर मौजूद है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT