Tunisha Sharma Suicide: सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में, शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया

ADVERTISEMENT

Tunisha Sharma Suicide: सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में,  शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया
social share
google news

Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं। शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव कर लिया है। अभी तक पुलिस को तुनिशा के साथ हुए चैट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। हालांकि अभी तक तुनिशा के फ़ोन को पुलिस अनलॉक नहीं कर पाई है। इसके लिए Experts की मदद ली जा रही है। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया है।

तुनिशा का फोन लॉक

Tunisha Sharma Suicide: पुलिस के मुताबिक, शीजान का बयान कैमरे पर दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, तुनिशा ब्रेकअप से तो दुखी थी ही साथ-साथ एंजाईटी से भी पीड़ित थी। वो खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थी। पुलिस का कहना है कि तुनिशा की माँ का बयान दोबारा लिया जाएगा, अभी वो सामान्य स्थिति में नहीं है।

शीजान की कितनी गर्ल फ्रेंड्स?

शीजान की कुछ सीक्रेट गर्ल फ्रेंड्स का भी पता चला है। ये दावा किया है वालीव पुलिस ने। उसकी पहचान भी की गई है लेकिन अभी तक उसका बयान नहीं दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

शीजान का नया पैतरा

उधर, शीजान का एक और नया बयान सामने आया है। शीजान का कहना है कि वो अपने करियर पर फोकस नहीं कर पा रहा था, इसलिए उसने ब्रेकअप किया। इस सिलसिले में अब पुलिस कोर्ट से आरोपी की रिमांड की मांग करेगी।

Tunisha Sharma Suicide: उधर, तुनिशा की दोस्त रैय्या लबीब ने कहा है कि शीजान के कई लडकियों के साथ संबंध थे और कई गर्ल फ्रेंड्स थी। ऐसे में यहां कई सवाल खड़े होते हैं।

ADVERTISEMENT

शीजान ने तुनिशा से रिश्ता क्यों तोड़ा?

ADVERTISEMENT

क्या शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया?

क्या शीजान किसी और लड़की को चाहता था?

शीजान की जिंदगी में वौ कौन थी?

तुनिशा के परिवार को तो सीधा आरोप है कि शीजान दूसरी लड़कियों के साथ रिश्ते में था और इसीलिए उसने तुनिशा को धोखा दिया।

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान की आज कोर्ट में पेशी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜