Tunisha Sharma Suicide: 'हर खान जरूरी नहीं है इस तरीके के काम करता हो'
Tunisha Sharma Suicide: एक्टर मुकेश खन्ना ने तुनिशा के परिवार को कटघरे में खड़ा किया है। उनका साफ साफ कहना है कि लड़की के परिवार को हमेशा उसका ध्यान रखना चाहिए।
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड के मामले पर दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने व्लॉग में कई बातें की है। उन्होंने कहा, 'हर खान जरूरी नहीं है इस तरीके के काम करता हो। ये हो रहा है सिर्फ बचकानी उम्र के पड़ाव पर होती बचकानी घटनाओं की वजह से। तुनिशा चली गई है, उंगली उसके बॉयफ्रेंड पर उठ रही है, लेकिन उसकी जड़ के पीछे जो है उसपर कोई बात नहीं करता।'
उन्होंने कहा, 'सभी तुनिशा को लेकर हैरान हो रहे हैं। सबसे बड़े कसूरवार लड़कियों के माता पिता हैं। पेरेंट्स बच्चे को अकेला न छोड़े, वरना हर बच्चे का ऐसा ही हाल होगा।'
मुकेश खन्ना ने कहा, 'इंडस्ट्री का माहौल अब बदल गया है। 30-35 दिनों तक शो की शूटिंग चलती है। इससे आपका को-स्टार संग जुड़ाव होता है। लड़की उस पर निर्भर हो जाती है।'
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma: उधर, शीजान पर कई और आरोप लगे हैं। इस मसले को लेकर परिवार के आरोप समझ में आते हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर की बेटी को खो दिया लेकिन शीजान पर ऐसे ही इल्जाम कुछ और लोग भी लगा रहे है। इनमें सबसे खास है तुनिशा की दोस्त रैय्या लबीब, जो साफ कहती हैं कि शीजान के कई लडकियों के साथ संबंध थे और इसकी कई गर्ल फ्रेंड्स थी। ऐसे में यहां कई सवाल खड़े होते हैं।
शीजान ने तुनिशा से रिश्ता क्यों तोड़ा?
ADVERTISEMENT
क्या शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया?
ADVERTISEMENT
क्या शीजान किसी और लड़की को चाहता था?
शीजान की जिंदगी में वौ कौन थी?
तुनिशा के परिवार को तो सीधा आरोप है कि शीजान दूसरी लड़कियों के साथ रिश्ते में था और इसीलिए उसने तुनिशा को धोखा दिया। तुनिशा के मामा पवन शर्मा भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया और इसके चलते तुनिशा काफी तनाव में थी, लेकिन शीजान खुद को बेगुनाह बता रहा है। उसका कहना है धर्म और उम्र की वजह से उसने रिश्ता तोड़ा। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है।
कौन-कौन थी शीजान की सीक्रेट गर्लफेंड्स!ADVERTISEMENT