Tunisha Sharma Mother: ...जब तुनिशा की मां ने देखी बेटी की बॉडी, देखें वीडियो
Tunisha Sharma Mother: बेटी को खोने के बाद तुनिशा की मां का बुरा हाल है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है उनकी मां की हालत बेहद खराब है।
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma Mother: तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनकी मां का बुरा हाल है। तुनिशा की मां का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। दरअसल, सोमवार रात तुनिशा की मां फैमिली के साथ अस्पताल पहुंची थीं। वे बेटी तुनिशा की डेड बॉडी देखने अस्पताल गई थीं। एक्ट्रेस की मां का अस्पताल जाते हुए और वहां से आते हुए वीडियो सामने आया है। दोनों ही टाइम उनकी मां को दो लोगों ने सहारे के साथ पकड़ा हुआ था।
Tunisha Sharma : 24 दिसंबर को तुनिशा ने सेट पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। शीजान को गिरफ्तार किया गया था। 28 दिसंबर तक शीजान पुलिस कस्टडी में है।
उनकी मां ने शीजान पर तमाम आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तुनिशा शीजान से प्यार करती थी, लेकिन शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया। इससे उसे थक्का लगा और उसने खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT