एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार आज
Tunisha Sharma: एकट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा। 24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। तीन दिनों के बाद आज उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है।
ADVERTISEMENT
अमित त्यागी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Tunisha Sharma: एकट्रेस तुनिशा शर्मा का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा। 24 दिसंबर को तुनिशा शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी। तीन दिनों के बाद आज उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है। सोमवार शाम को तुनिशा के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। यहां पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल ने उन्हें एक्ट्रेस का शव सौंप दिया था। शव को उन्होंने रात को मीरा रॉड की मॉर्चुअरी में रखवाया था। मुंबई के मीरा रोड पर स्थित घोदेव शमशान भूमि में आज दोपहर 3 बजे एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा।
एक्ट्रेस ने अपने सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने शीजान को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। उसके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
सेट पर बताया था सच
Tunisha Sharma: तुनिशा शर्मा की मां 23 दिसंबर को बेटी के सेट पर गई थीं, जहां तुनिषा ने अपनी मां को दिल का हाल बताया था। तुनिशा ने मां के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था - 'मेरे दिल में एक बात है जो आपको बतानी है। मुझे शीजान चाहिए। मैं चाहती हूं वो मेरी जिंदगी में लौट आए।'
ADVERTISEMENT
हालांकि बाद में तुनिशा की मां ने इस बाबत जीशान के परिवार वालों से भी बात की थी, लेकिन वहां से भी उसे कुछ सकारात्मक जवाब नहीं मिला था। 24 दिसंबर को उसने खुदकुशी कर ली थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT