डॉनल्ड ट्रम्प ने 27 साल पहले अंडरगारमेंट शो रूम में किया था कुकर्म, बुढ़ापे में अदालत ने लूट ली इज्जत

ADVERTISEMENT

डॉनल्ड ट्रम्प ने 27 साल पहले अंडरगारमेंट शो रूम में किया था कुकर्म,  बुढ़ापे में अदालत ने लूट ली इज...
डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ मैनहटन की अदालत ने सुनाया फैसला
social share
google news

Donald Trump Sexual Assult: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Ex President) डॉनल्ड ट्रम्प आखिर रेप (Sexual Assult) के मुजरिम बन ही गए। इतना ही नहीं ट्रम्प को कोर्ट ने मानहानि (Defamation) करने का भी दोषी पाया है। इसीलिए उनके खिलाफ पांच मिलियन डॉलर ($5 million) का जुर्माना लगा दिया है। इसके अलावा ट्रम्प को एक मानहानि के मुकदमें में भी कसूरवार मान लिया गया है। और ये मुकदमा था अमेरिका की पूर्व पत्रकार और लेखिका ई जीन केरौल का। 

मैनहटन कोर्ट के बाहर अपनी कामयाबी पर मुस्कुराती हुई लेखिका जीन कैरोल

चेंजिंग रूम में किया था बलात्कार

ये बात गौरतलब है कि करीब 27 साल पहले डॉनल्ड ट्रम्प पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये मुकदमा दर्ज कराया था 79 साल की लेखिका जीन कैरोल ने। आरोप था कि बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर के चेंजिंग रूम में ट्रम्प ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। हैरानी की बात यही है कि इस वाकये को जमाने के सामने लाने में उस लेखिका को पूरे 20 साल लग गए। 

ट्रम्प ने आरोपों को मनगढ़ंत बताया

असल में ये किस्सा 1979 का है जब ट्रम्प ने उसे अपनी बदनियति का शिकार बनाया था। हालांकि आरोप लगाने के बाद भी ट्रम्प इस इल्जाम से किनारा करते रहे और इसे लेखक की मनगढ़ंत कहानी बताते रहे। लेकिन उसके बाद ट्रम्प के खिलाप ऐसे इल्ज़ामों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई। दो और महिलाओं ने ट्रम्प को यौन शोषण का आरोपी बता दिया। पीपल मैगजीन की पूर्व रिपोर्ट नताशा स्टेनॉफ ने ट्रम्प पर आरोप लगाया था कि फ्लोरिडा में अपने ही घर में ट्रम्प ने उनके साथ बदतमीजी की थी। और बाद में एक दूसरी महिला जेसिका लीड्स ने भी ट्रम्प पर ऐसे ही घिनौने इल्ज़ाम का एक और दाग चस्पा कर दिया था। 

ADVERTISEMENT

अंडरगारमेंट खरीदने में महिला से ली थी मदद

अमेरिका की पत्रकार और लेखिका ई जीन कैरोल ने पिछले साल अप्रैल में डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ अदालत में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि ट्रम्प ने करीब 27 साल पहले एक लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर के चेंजिंग रूम में उनके साथ रेप किया था। जीन कैरोल का कहना है कि बात 1996 की है जब वो गुरुवार की शाम बर्गडॉर्फ गुडमैन स्टोर में ट्रंप से मिली थी। यहां ट्रम्प ने महिलाओं के अंडरगारमेंट खरीदने में उनसे मदद मांगी थी और फिर वहीं चेंजिंग रूम में ले जाकर उनके साथ रेप किया था। 

बलात्कार की शिकार महिला ट्रम्प से डर गई थी

जीन का कहना है कि ये बात उन्होंने उस वक़्त अपने दो दोस्तों को छोड़कर किसी को नहीं बताई थी। क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि पावरफुल ट्रम्प उनसे इस बात का बदला भी ले सकते हैं। हालांकि कैरोल ने खुद माना कि ये उनकी गलती थी, जबकि वो ये भी कहने में नहीं हिचकिचाईं कि उनके दिल में इस बात का डर बैठ गया था कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्हें ही दोषी ठहराया जाएगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜