त्रिपुरा में मवेशी चोर होने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार
Tripura Crime News: पश्चिमी त्रिपुरा जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने मवेशी चोर होने के संदेह में 41-वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Tripura Crime News: पश्चिमी त्रिपुरा जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने मवेशी चोर होने के संदेह में 41-वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्वी अगरतला पुलिस थाना के प्रभारी राणा चटर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ग्रामीणों के एक समूह ने बृहस्पतिवार की सुबह पूर्वी चंद्रपुर निवासी नंदू सरकार को मवेशी चोर होने के संदेह में पकड़ लिया। कुछ ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की।’’
41-वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नंदू को बचाया। उन्होंने बताया कि नंदू को गंभीर हालत में रानीबाजार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नंदू सरकार की पत्नी सोनाली सरकार ने कहा कि उसके पति की बिजली के खंभे से बांधकर कुछ लोगों द्वारा नृशंस तरीके से पिटाई की गई।
बिजली के खंभे से बांधकर पीटा
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘शरीर पर जख्म के निशान नहीं थे, लेकिन हो सकता है कि उसे आंतरिक चोट लगी हो, जिससे उसकी मौत हुई। हमने प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौत के वास्तविक कारण और अपराध में संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT