Malihabad Triple Murder: हथियारों का पुराना शौकीन है 70 साल का आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर खान, इस पुलिस अफसर का खुलासा

ADVERTISEMENT

Malihabad Triple Murder: हथियारों का पुराना शौकीन है 70 साल का आरोपी लल्लन उर्फ गब्बर खान, इस पुलिस...
लखनऊ के पास मलिहाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हुआ था।
social share
google news

Main Accused Historysheeter: लखनऊ के पास मलिहाबाद के एक फॉर्महाउस में हुई तीन लोगों की हत्या के बाद 70 साल के आरोपी लल्लन खान उर्फ गब्बर को उसके बेटे के साथ लखनऊ से करीब 50 किमी दूर इंटौजा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान ही ये बात पता चली है कि इस हत्याकांड में एक और शख्स भी शामिल था जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ है। 

छह फुट की जमीन के झगड़े में गिरी तीन लाशें

खुलासा हुआ है कि सिर्फ छह फुट जमीन को लेकर हुए इस झगड़े में तीन लोगों की लाशें गिर चुकी हैं। खुलासा यही है कि लेखपाल की पैमाइश में छह फुट की जगह छूट गई जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था, लेकिन उसका अंजाम इतना खौफनाक होगा ये बात किसी ने नहीं सोचा था। 

मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर का आरोपी 70 साल का लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर रह चुका है

लाइसेंसी राइफल से मारी तीन गोली

लगातार बढ़ते विवाद के बीच लल्लन  खान अपने बेटे समेत चार लोगों के साथ अपनी राइफल लेकर फरीद के घर पहुँचा था। घर में घुसते ही लाइसेंसी राइफल से उसने और उसके बेटे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लल्लन खान और उसके बेटे ने मिलकर  फरीद की 38 साल की पत्नी फहरीन खान, 16 साल के बेटे हंजला और 50 साल के चचेरे भाई मुनीर अहमद उर्फ ताज की हत्या कर दी। 

ADVERTISEMENT

मलिहाबाद में लल्लन खान की पिस्तौल ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया

लल्लन खान एक हिस्ट्रीशीटर था

सबसे हैरानी की बात ये है कि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। और उसी के आधार पर पहचान करके पुलिस ने लल्लन खान और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक शख्स अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है। ये बात भी खुलकर सामने आ गई है कि लल्लन खान का पुराना इतिहास रहा है। वो एक हिस्ट्रीशीटर था। और पुश्तैनी जमीन को लेकर उसका झगड़ा चल रहा था। खुलासा हुआ है कि आरोपी लल्लन खान उर्फ गब्बर 1985 में हिस्ट्रीशीटर घोषित हुआ था। 

दो दर्जन से अधिक केस दर्ज थे

पता चला है कि लल्लन खान लखनऊ के चौक ठाकुरगंज मलिहाबाद काकोरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज थे। 1980 के दशक में लखनऊ में लल्लन खान का जलवा था, वह घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर खान कहलवाता था। 

ADVERTISEMENT

हथियारों का पुराना शौकीन

लल्लन खान के बारे में पूर्व डीजीपी ब्रजलाल ने बताया कि 1985 के आस पास जब वो एसपी सिटी थे तब लल्लन उर्फ गब्बर खान के घर पर दबिश दी थी और उसके पास से कई हथियार बरामद हुए थे। उन तमाम हथियारों में से सिर्फ एक ही हथियार ऐसा था जिसका लाइसेंस था बाकी सब अवैध थे। खुलासा यही हुआ है कि लल्लन खान को हथियारों का बेहद शौक रहा है। ब्रजलाल ने बताया कि उस वक्त लल्लन के घर से 30 माउजर बरामद हुई थीं। ब्रजलाल को याद है कि तब लल्लन खान को थाने में दरी बिछाकर उस पर हथियारों के साथ बिठाया गया था और फोटो खींची गई थी। इस हत्याकांड के बारे में भी यही बात सामने आई है कि जिस राइफल से लल्लन और उसके बेटे ने गोली चलाई उस पर टेलिस्कोप माउंट है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜