पुलिस का कमाल: जो साईकिल नहीं चला सकता पुलिस ने बना दिया कार चोर!
KERALA POLICE जो साईकिल नहीं चला सकता KERALA पुलिस ने उसे बना दिया कार चोर, बाइक चोरी का भी आरोप VISIT CRIMETAK.IN FOR CRIME NEWS
ADVERTISEMENT
KERALA CRIME NEWS
22 साल के दीपू को पुलिस ने कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि उसके परिवार का कहना है कि कार तो बहुत दूर की बात है उसे साईकिल तक चलाना नहीं आता है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दीपू पर पुलिस ने चोरी के कई मुकदमें लाद दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक 5 नवंबर को दीपू एक कार चुराकर भाग रहा था। इलाके के लोगों ने उसे मौका-ए-वारदात से 2 किलोमीटर की दूरी पर पकड़ा। पुलिस का आरोप है कि पूछताछ के दौरान दीपू ने दूसरी चोरियों के बारे में भी उसे बताया। उसने बताया कि 2 नवंबर को उसने मीननगढ़ी के एक घर में चोरी की थी।
ADVERTISEMENT
30 अक्टूबर को उसने मीननगढ़ी से ही एक मोटरसाईकिल भी चुराई थी। उसके बयान के बाद पुलिस ने दीपू की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। दीपू ने ये बाइक चुराई गई जगह से 5 किलोमीटर दूर खड़ी कर रखी थी। उसने कुछ जेवरों के बारे में भी बताया है लेकिन अभी तक उनकी बरामदगी नहीं हो पाई है।
जबकि परिवार के मुताबिक 3 से 5 नवंबर तक दीपू अपनी ससुराल में था। 5 नवंबर को वो मीननगढ़ी लौट कर आया था और दोपहर 2.30 बजे घर से बाहर किसी काम से सुल्तान बॉथरी गया था।
ADVERTISEMENT
रात 10 बजे पड़ोसी ने दीपू की गिरफ्तारी के बारे में परिवार को बताया। परिवार जब उसकी खोज खबर लेने के लिए थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने परिवारवालों के सामने ही दीपू की काफी पिटाई की। उसको खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया।
ADVERTISEMENT
इस मामले में जब पुलिस से बात की गई तो पुलिस दावा कर रही है की दीपू कार चलाना जानता है और वो कार चुरा कर भाग रहा था जब लोगों ने उसे पकड़ा। पुलिस के मुताबिक दीपू ने जिस घर में चोरी की थी वहां से जो फिंगर प्रिंट लिए थे वो दीपू के फिंगर प्रिंट से मेल खाते हैं।
दीपू को फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दूसरी तरफ परिवार के मुताबिक दीपू पर चोरी का ना जाने कितने झूठे केस लाद दिए गए हैं। मानव अधिकार के लिए काम करने वाले लोग अब इस परिवार की कानूनी मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस आदिवासियों के साथ जुल्म करती है और किसी को भी उठाकर अपराधी बना देती है।
पुलिस ने जिंदा बेटी का हत्यारा बता बेगुनाह बाप को भेजा जेल, 3 साल बाद जिंदा बेटी आई सामने पुलिस खड़ी रह गई चोर एटीएम मशीन को उखाड़कर चलते बने!ADVERTISEMENT