पुलिस का कमाल: जो साईकिल नहीं चला सकता पुलिस ने बना दिया कार चोर!

ADVERTISEMENT

पुलिस का कमाल: जो साईकिल नहीं चला सकता  पुलिस ने बना दिया कार चोर!
social share
google news

KERALA CRIME NEWS

22 साल के दीपू को पुलिस ने कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि उसके परिवार का कहना है कि कार तो बहुत दूर की बात है उसे साईकिल तक चलाना नहीं आता है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दीपू पर पुलिस ने चोरी के कई मुकदमें लाद दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक 5 नवंबर को दीपू एक कार चुराकर भाग रहा था। इलाके के लोगों ने उसे मौका-ए-वारदात से 2 किलोमीटर की दूरी पर पकड़ा। पुलिस का आरोप है कि पूछताछ के दौरान दीपू ने दूसरी चोरियों के बारे में भी उसे बताया। उसने बताया कि 2 नवंबर को उसने मीननगढ़ी के एक घर में चोरी की थी।

ADVERTISEMENT

30 अक्टूबर को उसने मीननगढ़ी से ही एक मोटरसाईकिल भी चुराई थी। उसके बयान के बाद पुलिस ने दीपू की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन और चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है। दीपू ने ये बाइक चुराई गई जगह से 5 किलोमीटर दूर खड़ी कर रखी थी। उसने कुछ जेवरों के बारे में भी बताया है लेकिन अभी तक उनकी बरामदगी नहीं हो पाई है।

जबकि परिवार के मुताबिक 3 से 5 नवंबर तक दीपू अपनी ससुराल में था। 5 नवंबर को वो मीननगढ़ी लौट कर आया था और दोपहर 2.30 बजे घर से बाहर किसी काम से सुल्तान बॉथरी गया था।

ADVERTISEMENT

रात 10 बजे पड़ोसी ने दीपू की गिरफ्तारी के बारे में परिवार को बताया। परिवार जब उसकी खोज खबर लेने के लिए थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने परिवारवालों के सामने ही दीपू की काफी पिटाई की। उसको खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया।

ADVERTISEMENT

युवक की थाने में मौत! पुलिस बोली- जैकेट की डोरी के जरिए नल से लटक कर लगा ली फांसी

इस मामले में जब पुलिस से बात की गई तो पुलिस दावा कर रही है की दीपू कार चलाना जानता है और वो कार चुरा कर भाग रहा था जब लोगों ने उसे पकड़ा। पुलिस के मुताबिक दीपू ने जिस घर में चोरी की थी वहां से जो फिंगर प्रिंट लिए थे वो दीपू के फिंगर प्रिंट से मेल खाते हैं।

दीपू को फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । दूसरी तरफ परिवार के मुताबिक दीपू पर चोरी का ना जाने कितने झूठे केस लाद दिए गए हैं। मानव अधिकार के लिए काम करने वाले लोग अब इस परिवार की कानूनी मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस आदिवासियों के साथ जुल्म करती है और किसी को भी उठाकर अपराधी बना देती है।

पुलिस ने जिंदा बेटी का हत्यारा बता बेगुनाह बाप को भेजा जेल, 3 साल बाद जिंदा बेटी आई सामने पुलिस खड़ी रह गई चोर एटीएम मशीन को उखाड़कर चलते बने!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜