देश में विचाराधीन कैदियों की कुल संख्या 17.64 लाख, सर्वाधिक ओबीसी समुदाय के: सरकार

ADVERTISEMENT

देश में विचाराधीन कैदियों की कुल संख्या 17.64 लाख, सर्वाधिक ओबीसी समुदाय के: सरकार
Undertrial Prisoners
social share
google news

 Undertrial Prisoners: देश भर की जेलों में वर्ष 2017 से 2021 के बीच बंद विचाराधीन कैदियों की कुल संख्या साढ़े 17.64 लाख से अधिक है और इनमें सर्वाधिक कैदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बुधवार को बताया कि वर्ष 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2021 की स्थिति के अनुसार देश भर में विचाराधीन कैदियों की कुल संख्या 17,64,788 है।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2017 में विचाराधीन कैदियों की संख्या 3,08,718, वर्ष 2018 में 3,24,141, वर्ष 2019 में 3,32,916, वर्ष 2020 में 3,71,848 और वर्ष 2021 में 4,27,165 थी।

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन और अमी याज्ञिक की ओर से इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उसे सूचित किए गए कारागार संबंधी आंकड़ों को संकलित करता है और इन्हें अपने प्रकाशन ‘‘प्रिजन स्टेटिसटिक्स इंडिया’’ में प्रकाशित करता है।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में नवीनतम प्रकाशित रिपोर्ट वर्ष 2021 की है।

ADVERTISEMENT

गृह राज्यमंत्री ने बताया कि कुल विधाराधीन कैदियों में 3,66,353 कैदी अनुसूचित जाति, 1,85,080 अनुसूचित जनजाति, 5,98,043 ओबीसी और 5,02,934 अन्य जातियों से हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜