दो साल की मासूम के होंठ पर सांप ने काटा, फिर बच्ची ने दांतों से नोचकर सांप को ही मार डाला

ADVERTISEMENT

दो साल की मासूम के होंठ पर सांप ने काटा, फिर बच्ची ने दांतों से नोचकर सांप को ही मार डाला
social share
google news

Shocking News: तुर्की (Turkey) में एक दो साल की बच्ची ने जो किया उसे सुनकर सारी दुनिया दंग है। तुर्की के बिंगोल से आई खबर पर यकीन किया जाए तो अपने ही घर के बगीचे में खेल रही दो साल (Two Years) की मासूम बच्ची ने एक सांप (Snake) को अपने दातों से काट काटकर मार डाला। और ये सब कुछ उस बच्ची ने गुस्से में सांप से बदला लेने के लिए ही किया क्योंकि पहले सांप ने बच्ची के होठों में काट लिया था।

ये घटना 10 अगस्त को तुर्की के बिंगोल के गांव कांतार में घटी। जिस वक्त वो दो साल की बच्ची जब जोर से दर्द के मारे चीखी तो उसके माता पिता के साथ साथ पड़ोसियों ने सुनी और वो सब दौड़े दौड़े उस जगह पहुँचे जहां बैठी वो खेल रही थी। लेकिन जब वहां का मंजर देखा तो सभी के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि बच्ची के निचले होठ से खून रिस रहा था लेकिन उस बच्ची के पास एक 20 इंच लंबा सांप मरा पड़ा था।

बच्ची के माता पिता तो सबसे पहले उसको फर्स्ट एड देने में लग गए जबकि पड़ोसियों ने अस्पताल को फोन करके एंबुलेंस बुलवा ली। बच्ची को फौरन अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज करना शुरू किया। और बच्ची को खतरे से बाहर कर दिया।

ADVERTISEMENT

World Shocking News : बाद में जब बच्ची से इस वाकये के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी टूटी फूटी जुबान में जो कुछ बताया तो सुनने वाले सिर से पांव तक सिहर कर रह गए।

असल में हुआ ये कि बच्ची दोपहर के वक़्त अपने बगीचे में ही बैठी खेल रही थी। तभी वहां एक सांप आ गया। बच्ची उस सांप को देखकर डरी नहीं और उसके साथ भी खेलने लगी लेकिन खेलने के दौरान सांप ने बच्ची के निचले होठ में अपने दांत गड़ा दिए। सांप के काटने से बच्ची दर्द से बिलबिला उठी। लेकिन उसने फौरन सांप को पकड़ा और अपने सामने को दांतों से काट काटकर सांप को मारकर अपना बदला ले लिया।

ADVERTISEMENT

अस्पताल में उस बच्ची को डॉक्टरों ने 24 घंटे अपनी देख रेख में रखा और फिर घर जाने की इजाजत दे दी। अस्पताल से घर लौटते समय उस बच्ची के पिता ने खुदा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अल्लाह ने ही इस बच्ची को जान बख़्शी है और हम सब अल्लाह के शुक्रगुजार हैं कि हमें कोई नुकसान नहीं होने दिया।

ADVERTISEMENT

World Shocking News: हालांकि कुछ रोज पहले ही ऐसा ही एक और वाकया सुर्खियों में छा गया था जब नॉरफोक में एक सांप ने एक आठ साल के बच्चे के हाथ में डस लिया था जिसकी वजह से उसका हाथ पांच गुना ज़्यादा सूज गया था। बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया था कि जिस सांप ने बच्चे को डसा वो जहरीला सांप था।

हालांकि वक़्त पर इलाज मिल जाने से उस बच्चे की जान बचाई जा सकी। ये घटना उस वक़्त हुई थी जब वो बच्चा अपने माता पिता के साथ बीच पर गया हुआ था और वहां रेत के टीलों पर खेल रहा था। तभी रेत से निकलकर सांप ने उसके हाथ में डस लिया था। हालांकि, ये माना जा रहा है कि सांप जहरीली प्रजाति का नहीं था। इसीलिए बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜